मीसा भारती के समर्थन को लेकर एसकेएम में आयोजित चुनावी सभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे लालू प्रसाद, सभा को संबोधित करते हुए कही यह बात
पटना ; पाटलीपुत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मीसा भारती के आज अपना नामांकन पर्चा भरा। वहीं एसकेएम में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत राजद और महागठबंधन शामिल दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने बीजेपी और खासकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। लालू प्रसाद ने कहा कि इस बार मीसा भारती को भारी मतों से जिताना है। ,इंडिया गठबंधन को चुनना है और नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है। लालू ने कहा कल प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार यहां रोड मार्च करने आए थे।पटना साहिब के लोग तो नहीं निकले लेकिन यह दोनों अपना मार्च हुलक हुलक के करते रहे और राष्ट्रीय जनता दल पर ही प्रहार करते रहे।इनके प्रहार से हमको कुछ नहीं होने वाला है। इस बार नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं। पक्का जा रहे हैं, इनको बढ़िया से विदाई कर देना है।
नामांकन के बाद खचाखच भरे हाल को देखकर लालू प्रसाद गदगद हो गए। लालू ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से हमारा मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का तबीयत खराब है फिर भी वह आप लोगों के बीच रोज जा रहे हैं। काफी समर्थन मिल रहा है। बीजेपी वाला गरीब गुरबा भाई यह मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहता है। यह संविधान को समाप्त करना चाहता है। लेकिन मोदी को पता नहीं कि यह बाबा भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है। किसी ऐरै-गैर का नहीं। जान रहे या जान जाए देश के संविधान को मिटने नहीं देंगे। बिहार से साफ होकर रहेगा बीजेपी ,यह क्रांति की धरती है। लागल लागल जुलानिया में धका बालम कोलकाता चला। लालू प्रसाद यादव कुछ इसी अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे।
वही मीसा भारती के नामांकन सभा में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने खुले मंच से बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जनता से अपील किया कि मीसा भारती को भारी मतों से वोट देकर पाटलिपुत्र से जिताए।
राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार घूमने आते हैं। रोड शो करते हैं लेकिन बिहार के लिए आज तक कुछ नहीं किया। कभी बात की है ना कभी रोजगार दिया। राबड़ी देवी ने कहा कि गरीबों के मसीहा हमारे पति लालू प्रसाद यादव हैं जो उन्होंने गरीबों की आवाज को आगे बढ़ाया और राजद सभी जाति की पार्टी है। यह किसी परिवार की पार्टी नहीं है।
राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय ही विकास हुआ था बिहार में अब बिहार में कोई विकास नहीं हो रहा है नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी एक भी विकास का काम बिहार के लोगों के लिए नहीं किए हैं।राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस दोनों एक है इधर का नेता निकलकर उधर जाता है और यह लोग देश को बर्बाद किए हैं।
पटना से मनीष प्रसाद


 
						
 
 










 पटनाः पारस एमएमआरआई और आर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन (ओआरईएफ) के संयुक्त प्रयास से जोड़ों एवं लिगामेंट के ट्रीटमेंट संबंधित विषय पर पटना के होटल मौर्या में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान पारस एचएमआरआई की ऑर्थों एवं देश के कोने कोने से आये हड्डी रोग विशेषज्ञों ने जोड़ों एवं लिगामेंट से संबंधित विषय पर अपने-अपने व्याख्यान (लेक्चर) प्रस्तुत किए और इस क्षेत्र में हुए नवीनतम तकनीक एक दूसरे से साझा किए।
पटनाः पारस एमएमआरआई और आर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन (ओआरईएफ) के संयुक्त प्रयास से जोड़ों एवं लिगामेंट के ट्रीटमेंट संबंधित विषय पर पटना के होटल मौर्या में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान पारस एचएमआरआई की ऑर्थों एवं देश के कोने कोने से आये हड्डी रोग विशेषज्ञों ने जोड़ों एवं लिगामेंट से संबंधित विषय पर अपने-अपने व्याख्यान (लेक्चर) प्रस्तुत किए और इस क्षेत्र में हुए नवीनतम तकनीक एक दूसरे से साझा किए।
 

 
 
 
  
  
 
May 14 2024, 10:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.5k