नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए निकली राजद प्रत्य़ाशी मीसा भारती, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबडी देवी भी है साथ
पटना: राजद प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी मीसा भारती एकबार फिर पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपना भाग्य अजमा रही है। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतिम सातवें चरण में मतदान होना है। जिसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मीसा भारती आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल निकली। उनके साथ पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी साथ है।

वही इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मीसा भारती ने पीएम मोदी के रोड शो पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी को डेढ़ किलोमीटर के लिए हेलोकाप्टर से सड़क पर आना पड़ा। क्यूकिं उन्होंने कोई काम नही किया। जबकि तेजस्वी ने 17 महीने मे पांच लाख नौकरी दिया।
मीसा ने कहा कि मोदी जी डरे हुए है।चौथे चरण का चुनाव चल रहा है और मोदी जी प्रचार कर रहे है। इलेक्शन कमीशन को देखना चाहिये। वही पाटलिपुत्रा से रामकृपाल की उमीदवारी पर कहा कोई मुकाबला नही है। रामकृपाल ने कोई काम नही किया है।
पटना से मनीष प्रसाद


 
						










 पटनाः पारस एमएमआरआई और आर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन (ओआरईएफ) के संयुक्त प्रयास से जोड़ों एवं लिगामेंट के ट्रीटमेंट संबंधित विषय पर पटना के होटल मौर्या में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान पारस एचएमआरआई की ऑर्थों एवं देश के कोने कोने से आये हड्डी रोग विशेषज्ञों ने जोड़ों एवं लिगामेंट से संबंधित विषय पर अपने-अपने व्याख्यान (लेक्चर) प्रस्तुत किए और इस क्षेत्र में हुए नवीनतम तकनीक एक दूसरे से साझा किए।
पटनाः पारस एमएमआरआई और आर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन (ओआरईएफ) के संयुक्त प्रयास से जोड़ों एवं लिगामेंट के ट्रीटमेंट संबंधित विषय पर पटना के होटल मौर्या में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान पारस एचएमआरआई की ऑर्थों एवं देश के कोने कोने से आये हड्डी रोग विशेषज्ञों ने जोड़ों एवं लिगामेंट से संबंधित विषय पर अपने-अपने व्याख्यान (लेक्चर) प्रस्तुत किए और इस क्षेत्र में हुए नवीनतम तकनीक एक दूसरे से साझा किए।
 

 
 
 
  
  
  
 
May 13 2024, 17:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.4k