थोड़ी देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे पटना, स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों की लगी है लंबी कतार
डेस्क : आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे है। इस दौरान वे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान कोलकाता एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान भरनेवाला है। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे रोड शो में शामिल होंगे। उनका रोड शो शाम पांच बजे के बाद भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होगा और एसपी वर्मा मार्ग, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक समाप्त होगा। पहले इसकी शुरुआत डाकबंगला से होनी थी, मगर आखिरी घंटों में सुरक्षा कारणों से रूट में बदलाव किया गया। यह रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पटना के बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों में उत्साह है। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग अभी से सड़क पर जुट गए हैं। डाकबंगला चौराहा, कोतवाली टी, एग्जीबिशन रोड समेत अन्य एंट्री पॉइंट पर कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। इससे वहां लंबी कतारें लगी हैं।
पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच लगाए गए हैं। अलग-अलग झांकियां सजाई गई हैं। जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया जाएगा। बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी का पटना रोड शो ऐतिहासिक होगा। सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं। एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
May 12 2024, 17:12