/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *प्रयागराज की जनता को लुभाने में कामयाब नही दिख रही भाजपा *विश्वनाथ प्रताप सिंह* Prayagraj
*प्रयागराज की जनता को लुभाने में कामयाब नही दिख रही भाजपा *विश्वनाथ प्रताप सिंह*

लोकसभा चुनाव जिस तरह से कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच सिमटता दिख रहा है , उसने भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर दी है । भाजपा की परेशानी की वजह संगम नगरी प्रयागराज में वर्चस्व बचाए रखना है । प्रयागराज में कई दिग्गज भाजपा नेताओं का लोकसभा चुनाव में टिकट काटने के बाद भाजपा प्रयागराज को बचाने के लिए पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी के सहारे है। इस चुनाव की बात करें तो सत्ता विरोधी लहर का लाभ इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) के खाते में जाता दिख रहा है। भाजपा का प्रयागराज में खासा प्रभाव है और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) का जनाधार भी है। लेकिन चुनावी समीकरण भाजपा के हक में नही दिख रहा है। ऐसे में भाजपा के सामने प्रयागराज को बचाना चुनौती से कम नही है।

प्रयागराज में पांचवें चरण में मतदान होना है । ऐसे में भाजपा प्रयागराज को बचाने के लिए बहुत फूंक - फूंक कर कदम रख रही है । भाजपा ने अपने कई दिग्गज नेताओं का साथ छोड़कर पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है वहीं रमेश सिंह पटेल बहुजन समाज पार्टी का दामन थामकर प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं । इस चुनाव में इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह को दो तरफ से फायदे दिख रहे हैं पहला सत्ता विरोधी लहर और दूसरा जातीय समीकरण को सजाते हुए टिकट वितरण । ऐसे में भाजपा प्रत्याशी प्रयागराज की जनता को लुभाने में कामयाब नही दिख रहे हैं।

*सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदले सुर*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद केन्द्र से BJP की विदाई लगभग तय हो चुकी है। वोट का प्रतिशत और BJP के कोर वोट बैंक की उदासीनता ने BJP की नींद उड़ा कर रख दी है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और BJP के सबसे सुरक्षित राज्य में देश में सबसे कम वोटिंग ने बता दिया है कि अब केंद्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। अब यमुनापार क्षेत्र में लोगो में भारतीय जनता पार्टी से अब लोगो में भी नाखूसी देखी जा रही है और छेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और अब

BJP के सत्ता से दूर होने की भनक पहले अधिकारियों को और अब मीडिया को भी लग चुकी है, यही कारण है कि अधिकारियों ने जहां BJP नेताओं से दूरी बनाना शुरू कर दी है, वहीं मीडिया का सुर भी अचानक से बदलता नज़र आ रहा है।

सत्ता परिवर्तन के जो इनपुट और अन्य ग्राउंड रिपोर्ट से सरकार के पास पहुँचे हैं, वे सब अधिकारियों के बीच चर्चा और चिंता दोनों का विषय बन गये हैं।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल का जनसंपर्क जोरो पर

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल का चुनावी जनसंपर्क तेज हो गया है शुक्रवार को सुबह 8 बजे से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव-गांव घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया तथा छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया ।

गौहनियां चौराहे से शुरु होकर पावर, पंवरी आदि गांव में भ्रमण कर समर्थन इस दौरान हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिला इससे पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गौहनीया ,पावरी ,बजहिया, बेलसारा, सलैया, कुआ, कुई,बहेरी, गढ़वा, धरी,रामपुरा,पठानपुरा, जेठूपुर, कठौली,कंचानका सहित आसपास के क्षेत्र और लोगों से मिल कर संपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगा वरिष्ठ नेता समर जीत चौधरी ब्लॉक प्रमुख सहित कई समर्थक शामिल रहे।

करछना स्टेट बैंक की शाखा भीरपुर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ग्राहकों को पिलाया गया शरबत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत भीरपुर में शुक्रवार को अक्षय तिथियां के शुभ अवसर पर स्टेट बैंक करछना शाखा के टाईनी ब्रांच भीरपुर घोडेडीह बैंक प्रभारी विशंभर नाथ तिवारी व उमेश कुमार द्वारा ग्राहकों को शरबत पिला कर इस तड़पती धूप में लोगों की प्यास को बुझाने का प्रयास किया गया।

ऐसा देखकर लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा इस अवसर पर मकान मालिक गणेश कोलहा पप्पू टेलर दशरथ तिवारी राणा प्रताप सिंह तथा सभी बाजार के व्यापारी वर्ग भी शामिल रहे ।

ब्लॉक संसाधन केंद्र कोराँव से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। आगामी लोक सभा चुनाव स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कोराँव रिजवान अहमद खान द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन बी आर सी परिसर से क्षेत्रीय बजार व निकट वर्ती ग्राम सभा मे किया गया।

रैली को नायब तहसील दार रण विजय सिंह व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मे परिषदीय बच्चों के साथ कस्तूरबा विद्यालय ने भी प्रतिभाग किया। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारों के साथ रैली ग्रमीण जनो के बीच निकाली गयी। रैली के साथ जनपद की बेसिक स्काउट गाइड नुक्कड़ नाटक टीम जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का सन्देश दे रही थी।परिषदीय स्काउट गाइड बच्चे व अध्यापक स्लोगन युक्त तख्तीयाँ बैनर पम्पलेट बैंड कलर पार्टी के साथ मार्च करते हुए चल रहे थे।

रैली के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी रिजवान खान ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई तथा आगामी 25 मई को होने वाले मतदान मे अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर ब्लॉक स्काउट मास्टर नरेन्द्र सिंह,ए आर पी अवधेश मिश्रा, समीर मिश्रा, रमाकांत सिंह सहित जिला गाइड कैप्टन प्रवीण सिंह, संगठन आयुक्त गायत्री यादव, नुक्कड़ नाटक टीम लीडर श्रद्धा श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, शिवाकांत तिवारी, गणेश शंकर तिवारी, भोला नाथ शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, गाइड कैप्टन अर्चना, शैलेन्द्र सिंह, जीवेश सिंह, विनोद सिंह, उमेश चंद्र मौर्य, गिरीश चंद्र कुशवाहा, भोला नाथ पाण्डेय, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रेम नरायण, उमेश द्विवेदी तथा नुक्कड़ नाटक टीम सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, डी सी राजीव त्रिपाठी, जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान तथा आई टी कोऑर्डिनेटर अनुरागिनी सिंह ने सभी शिक्षकों को अपनी अपनी सेवित ग्राम सभा मे लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से 25 मई को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने का सन्देश दिया।

महापौर का जगह-जगह स्वागत अभिनन्दन और जय श्री राम, भारत माता की जय के साथ फिर एक बार मोदी सरकार चार सौं पार नारा गुंजायमान रहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में बुधवार को प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने यमुनापार के घूरपुर, गौहनियां, जसरा, बारा,लोहगरा,शंकरगढ़, नारीबारी, ज़ारी आदि बाजारों में जनसम्पर्क किया इस दौरान अपार जनसमर्थन भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के पक्ष मिला जनता-जनार्दन कार्यकर्ता जय श्री राम,भारत माता की जयघोष के साथ पूरे उर्जा और जोश में दिखें।

महापौर गणेश केसरवानी ने संवाद स्थापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ माफिया व गुंडा मुक्त माहौल क़ायम करकें व्यापारियों को सुरक्षा और रोजगार का माहौल निर्मित किया आज व्यापारी भयमुक्त कारोबार कर के राष्ट्रहित में अपना योगदान देकर फिर एक बार मोदी सरकार,चार सौ पार बनाने को संकल्पित हैं। भाजपा सरकार के नीति नियति और निर्णय के साथ व्यापारी वर्ग सदैव साथ खड़ा था और खड़ा रहेगा। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा नीरज त्रिपाठी एक कर्मठ ईमानदार व्यक्ति है उनको बोट दीजिए उनके अन्दर उनके पिता स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी जैसे व्यक्तित्व कृतित्व वाले गुण से ओत-प्रोत है। शंकरगढ क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर कहा आप नीरज को सांसद बनाइए आप सभी समस्याओं का समाधान होगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी, संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शंकरगढ़ अखिलेश सिंह पटेल, जीतू केसरवानी, बबलू केसरवानी, राम जी केसरवानी, आनंद सोनकर, मयंक यादव, रणविजय, डब्बू, संजय पासवान, बलराज पटेल, राजेंद्र शुक्ल, अमर सिंह, विवेक आदि रहे। नारीबारी में अंजनी लाल,गिरीश कुमार चतुर्वेदी,शरद गुप्ता ,ऋषि मोदनवाल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, महेंद्र शुक्ला, अशोक मिश्र,आदि ने अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, धर्मराज पाल, दिनेश प्रजापति, शोभा लाल पाल, कृष्ण कुमार द्विवेदी,आशीष पाल, वीरेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

थाना कोरांव क्षेत्र के सभी सम्मानित जनों से अपील, जानिए क्या

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज ।आजकल साइबर फ्रॉड करने वालों ने गांव के भोले भाले लोगों एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रकरण संज्ञान में आया है की कोई व्यक्ति गांव में जाकर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को साइकिल, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, आदि की तस्वीर दिखाकर इनाम की पर्ची निकालने के नाम पर₹500 से लेकर₹10000 तक की मांग की जा रही है।

कहा जा रहा है कि इनाम ना निकलने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे यह पैसे बच्चे अपने जेब खर्च से बचाए हुए उनको दिए गए तथा कुछ पैसे₹6000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया गया इसके बाद से वह व्यक्ति फरार हो गया मेरी आप सबसे गुजारिश है कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप अपने आसपास इस तरह से ठगी होने से बचने के लिए अपने-अपने बच्चों व अपने परिचितों को भी इससे अवगत करा दें ।पुलिस ऐसे साइबर ठगो तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही है।

आपके सहयोग से हमारी राह आसान हो सकती है जिस भी गांव नगर क्षेत्र में कहीं भी इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो उनको बातों में उलझा कर रोक के रखना है और मुझे तत्काल सूचना देना है ।

कोरांव पुलिस अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।कोरांव पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है उसने थानाक्षेत्र के कई स्थानोंपर दबिश घेराबंदी कर अवैध शराब के साथ कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

उक्त अभियान कार्यवाही- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन ने कोरांव प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती द्वारा क्षेत्र में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिय अलग अलग तीन टीम गठित की गई जिसमें एक टीम का नेतृत्व दरोगा अजीत मौर्या ने खास सूचना पर अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र बालेस्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम बैदवार थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को ग्राम बैदवार तहसील रोड थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।

वही अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये।

आज उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-111/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम दूसरे टीम का नेतृत्व में शामिल थाने के दरोगा मनोज सिंह सटीक सूचना पर अभियुक्त हुबलाल पाल पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम सेमरी बाघराय थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को भागीरथी गार्डन थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 25 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये। इसी क्रम में बीतीरात को दरोगा अनुज राय ने सिपाही वीरेंद्र विक्रम के साथ नन्हे चौराहे से 20 लीटर शराब के साथ रामश्रय कोल पुत्र अगनु निवासी उल्दा कोरांव को पकड़ने में सफल हुए। पुलिस ने आरोपी को शराब के साथ आरोपी को थाने ले आयी संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूर्ण किये।

आज इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह का देवघाट से लेके कोरांव विधानसभा में पूरे महुली न्याय पंचायत तक किया तुफानी दौरा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

दो दर्जन से अधिक गांवों का किया भ्रमण जन संपर्क और सभा के माध्यम से लिया जनता का आशीर्वाद ।

देर रात तक चलती रही जन आशीर्वाद यात्रा ।जनता ने ठाना अब की बार

उज्जवल रमण सिंह को सांसद बनाना है।

प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज / रामनगर बाजार के एक अस्पताल में बच्चा पैदा करने पहुंची प्रसूता की मौत हो गई प्रसव के बाद महिला की मौत हो जाने पर मौके पर मौजूद रहे परिजनों ने मंगलवार की सुबह हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने की कोशिश की ।

आसपास से पहुंचे लोगों के समझाने पर गुस्सा आए लोग मान गए अस्पताल संचालक की सूचना पर डायल 112 के सिपाही अस्पताल पहुंच गए इस बीच अस्पताल में रहा संचालक वह अन्य स्वास्थ्य कर्मी लापता हो गए कुछ देर बाद सिरसा पुलिस चौकी के सिपाही भी अस्पताल पहुंच गए अस्पताल में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसे देखते हुए अस्पताल का सटल गिरा दिया गया ।

मान्डा के बबुरा गांव निवासी सोनम 22 की शादी मजा के मनु का पूरा गांव निवासी रोहित कुमार बिंद के साथ हुई है रोहित बेंगलुरु में नौकरी करते हैं कुछ दिन पहले रोहित नौकरी के लिए बेंगलुरु गया तो पत्नी सोनम को मायके छोड़कर चला गया। सनम गर्भवती थी उसका भाई आकाश बिंदु व अन्य परिजन सनम के पेट में दर्द बढ़ता देख ससुराल मजा के मनु का पूरा लेकर पहुंच गए मनु का पूरा गांव की आशा महिला को साथ लेकर रामनगर के लक्ष्मी हॉस्पिटल लेकर पहुंच गई यहां सुरक्षित प्रसव के नाम पर महिला को भर्ती कर दिया गया ।

जांच के बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लड कम होने की बात करते हुए ₹18000 जमा कर लिया रात 10:00 के लगभग महिला सोनम को बच्ची पैदा हुई तो तेज ब्लीडिंग होने लगी अधिक रक्त स्राव देख अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी परेशान हो गए वहां प्रहलाद प्रयागराज के किसी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई महिला की मौत देख परिजन रन भी लगने लगे लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेजा थाने पहुंचे अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी दिवंगत महिला के भाई आकाश बिना ने बताया कि उसकी बहन का इलाज ठीक ढंग से नहीं किया गया समय पर इलाज हुआ होता तो शायद मौत ना होती।

मेजा क्षेत्र में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार मेजा क्षेत्र के रामनगर प्रयागराज में गर्भवती महिला की मौत के कहां यह पहली घटना नहीं है इसके पहले लक्ष्मी अस्पताल से कुछ कम पर दूर रहे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई थी हालांकि महिला की मौत हो जाने के बाद इस अस्पताल के संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई हो गई थी अस्पताल बंद हो गया था चर्चा रही कि सीएचसी रामनगर के कुछ आशाएं प्राइवेट अस्पताल संचालकों से मिलकर धन कमाने की लालच से गर्भवती या अन्य मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करवाती हैं में जाकर अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में सर्जन व अन्य डॉक्टरों का अभाव है ऐसे में जब मरीज की हालत खराब हो जाती है तो अपने चाहते शहर के डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाते हैं।

अधीक्षक रामनगर डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक किसी के द्वारा इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई है जानकारी होने पर जांच कार्यवाही की जाएगी।