पटना में इंडिया गठबंधन की बड़ी प्रेस वार्ता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के जीतने का किया दवा
आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के लोगों को परेशान कर रही है और एजेंसियों से छापेमारी करवा रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे झूठ बोलने वाले हैं और देश को कॉन्ट्रैक्ट लेवल पर चलाना चाहते हैं।
खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आरएसएस के लोगों को ट्रेनिंग देकर जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भेज रही है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पूरे देश का दौरा किया है और कहीं भी नजर नहीं आ रहा है कि मोदी की पार्टी फिर से सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन उनकी सरकार को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या बल रखता है और मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक अन्य महत्वपूर्ण बयान दिया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वह उन मामलों को वापस लेंगे जिनमें एजेंसियों ने कानून के तहत काम नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता मिलकर ही यह तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा।
इसके अलावा, खड़गे ने मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान संबंधी बयान को लेकर कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है और पुरानी बातों को नहीं लाना चाहिए। धर्म के आधार पर आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा लाए गए आरक्षण के फॉर्मूले को ही लागू किया जाएगा और मोदी सिर्फ झूठ बोलने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का समर्थन किया और कहा कि गांव-गांव में यह बात पहुंच गई है कि अगर भाजपा सरकार आई तो वह संविधान और आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ सहारा निवेशकों को निराश नहीं किया जाएगा और 4 जून के बाद जब सत्ता में बदलाव होगा तो कार्यशैली भी बदल जाएगी।
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और कहा कि अब सिर्फ ईडी का नाम सुना जा रहा है क्योंकि वह चुनाव में दखलअंदाजी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अडानी और अंबानी के बारे में दिए गए बयान से पता चलता है कि चुनाव में काला धन का इस्तेमाल किया जा रहा है और केंद्र सरकार इसका सीधे तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि लोग विकास और रोजगार के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं और इंडिया गठबंधन आगे निकल रहा है।
सीपीआई के नेता के. रामबाबू ने भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन बहुत आगे है और मोदी मैजिक नहीं बल्कि तेजस्वी मैजिक काम कर रहा है।
पूरी तरह से, विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि इंडिया गठबंधन ही अगली सरकार बनाएगा।
पटना से मनीष
May 11 2024, 15:59