अंबेडकर नगर:अनुसूचित जाति सम्मेलन में गरजी राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम,विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर स्थित एक मैरिज हॉल में जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद के संयोजन में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।साथ ही पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वाभिमान सिर्फ भाजपा सरकार में सुरक्षित हुआ है। मोदी सरकार में ही पहली बार रामनाथ कोविंद जी और द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाया गया । भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सम्मान का मतलब देश के संविधान का सम्मान, भारत की संसदीय प्रणाली का सम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, दलितों और वंचितों को उनका अधिकार देने का काम किया।आज यूपी में डबल इंजन की सरकार है, मोदी जी और योगी जी के राज में, गुंडाराज ने उत्तर प्रदेश से पलायन कर लिया है।
जिलाअध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब का सपना केवल भारतीय जनता पार्टी साकार कर सकती है ।उन्होंने ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने कहा कि हम सब जानते हैं कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर चलती है,इंडी गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है ।उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू ने कहा कि राजनीति में वोट का बहुत महत्व है। सही जगह वोट पड़ता है तो विकास होता है और गलत जगह वोट पड़े तो विनाश हो जाता है ।उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम की समापन की घोषणा करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि प्रमुख रूप से लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,अनु. मो. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार,अनु. मो.जिला महामंत्री अंकित मंडेला ,अविनाश सोनकर, विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह, विधानसभा संयोजक अनंत राम मिश्र,ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, त्रिभुवन नाथ, राजेश कुमार, कौशलेंद्र निराला, शीला देवी, राम जन्म, फूलचंद, जितेंद्र ,ममता, प्रभाकर, राम सकल ,अवधेश कुमार ,रमेश चंद्र, अमित राज, रमेश कुमार विजय बहादुर, मंडल अध्यक्ष रविंद्र भारती, विस्तारक घनेश मिश्र ,तिलकधारी गौतम, परशुराम चौधरी, डिंपल, सभासद सुलेखा गौतम, सांसद प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय, नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, सुनील गुप्ता ,अनिल वर्मा, शुभम पांडे, प्रेमचंद, विक्की गौतम ,विक्रम गौतम ,लालचंद ,आशीष सोनी, अमित मद्धेशिया,सोनू गौड समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
May 11 2024, 13:46