राज्य स्तरीय किसान पाठशाला एवं मास्टर्स ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न
गोण्डा। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय किसान पाठशाला एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि भवन लखनऊ में संपन्न हुआ ।
अपर मुख्य सचिव ने किसान पाठशाला को प्रभावी बनाने हेतु मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसान पाठशाला का आयोजन समय पर किया जाए तथा किसानों को खरीफ फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी दी जाए । किसान पाठशाला में कृषक उत्पादक संगठनों को भी शामिल किया जाए। मोटे अनाजों की खेती, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, ड्रोन से फसलों में उर्वरकों आदि का छिडकाव आदि पर किसानों को जानकारी दी जाए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके सिंह कृषि विभाग द्वारा किया गया। डा.आईपी सिंह ने दलहन की उत्पादन तकनीक, डॉ. महक सिंह ने तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । राज्य स्तरीय किसान पाठशाला में प्रदेश के सभी जनपदों के उप कृषि निदेशक, कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालयों व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक आदि वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शामिल हुए ।
जनपद गोण्डा में एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसान पाठशाला में प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक, जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, डॉ. अंकित तिवारी कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम, आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, डा. राममिलन सचिव गन्ना विकास परिषद, रोहन यादव सहायक उद्यान निरीक्षक आदि ने प्रतिभाग कर किसान पाठशाला में खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
May 10 2024, 18:12