/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया Gonda
श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज लेबर अड्डा मनकापुर पर एकत्रित श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित और विभागीय टीम द्वारा मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया, तथा मतदान शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर काफी संख्या में लेबर व अन्य मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय किसान पाठशाला एवं मास्टर्स ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

गोण्डा। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय किसान पाठशाला एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि भवन लखनऊ में संपन्न हुआ ।

अपर मुख्य सचिव ने किसान पाठशाला को प्रभावी बनाने हेतु मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसान पाठशाला का आयोजन समय पर किया जाए तथा किसानों को खरीफ फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी दी जाए । किसान पाठशाला में कृषक उत्पादक संगठनों को भी शामिल किया जाए। मोटे अनाजों की खेती, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, ड्रोन से फसलों में उर्वरकों आदि का छिडकाव आदि पर किसानों को जानकारी दी जाए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके सिंह कृषि विभाग द्वारा किया गया। डा.आईपी सिंह ने दलहन की उत्पादन तकनीक, डॉ. महक सिंह ने तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । राज्य स्तरीय किसान पाठशाला में प्रदेश के सभी जनपदों के उप कृषि निदेशक, कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालयों व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक आदि वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शामिल हुए ।

जनपद गोण्डा में एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसान पाठशाला में प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक, जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, डॉ. अंकित तिवारी कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम, आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, डा. राममिलन सचिव गन्ना विकास परिषद, रोहन यादव सहायक उद्यान निरीक्षक आदि ने प्रतिभाग कर किसान पाठशाला में खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।

ग्राम पंचायत आंटा में मतदाता जागरूकता के संबंध में वृद्धम, शरणम, गच्छामि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत आंटा परसपुर में गांव के समस्त वृद्ध जनों एवं समस्त ग्राम वासियों के साथ वृद्धम, शरणम, गच्छामि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के समस्त वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध जनों तथा ग्राम वासियों ने आगामी 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर एक साथ मिलकर शपथ ली।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम सब मिलकर अपना स्वयं तो मतदान करेंगे ही परंतु अपने आसपास के लोगों को भी उत्साहित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वृद्ध जनों ने कहा की हम सब मिलकर गांव के नवयुवक एवं अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे, साथ ही सभी लोगों का शतप्रतिशत मतदान भी करायेंगे।

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, अपर उपजिलाधिकारी / खंड विकास अधिकारी परसपुर राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार डीसी एनआरएलएम जेएन राव,एई आरईएएस पुनीत पटेल, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

स्वीपोत्सव कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर होगा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम

गोण्डा । कलेक्ट्रेट सभागार मेें स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं वृहद स्वीपोत्सव की तैयारी की बैठक सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार सभी अधिकारियों से आगामी 16 मई को वृहद स्तर पर होने वाले स्वीपोत्सव कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारी की ली जानकारी। बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 में आगामी 20 मई, 2024 को जनपद में होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद के सभी विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार के किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में एक संक्षिप्त तैयारी कर ली जाए, ताकि आगामी 16 मई को वेंकटाचार्य क्लब में होने वाले स्वीपोत्सव कार्यक्रम में सभी विभाग अपना-अपना प्रस्तुतीकरण कर सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, डीडी एजी प्रेम ठाकुर, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज रवींद्र कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस मुठभेड़ में 25,000/- का ईनामिया बदमाश गोली लगने से घायल/गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-61/2024, धारा 302 भादवि से सम्बन्धित 25,000/- का ईनामिया वांछित हत्याभियुक्त अजय वर्मा पुत्र जोखू वर्मा निवासी सिसहनी थाना छपिया जनपद गोण्डा, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद खोखा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 03/04.03.2024 की मध्य रात्रि समय करीब 01.00 बजे थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम चान्दारती में पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या करने की घटना घटित हुई थी जिसमें वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-61/2024, धारा 302 भादवि बनाम 01. अजय वर्मा व 02 राज सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटनास्थल निरीक्षण किया गया।

घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कुल 05 टीमों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा पूर्व में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त घटना में वांछित अभियुक्त अजय वर्मा गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 25,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 09.05.2024 की रात्रि लगभग 20:45 बजे थाना छपिया, उमरीबेगमगंज व SOG/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अजय वर्मा की गिरफ्तारी हेतु बगही बगिया के पास घेराबन्दी की गयी थी ।

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी अभियुक्त अजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे उपचार हेतु सी0एच0सी0 छपिया में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 03 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद मोटरसाईकिल CT 100 लाल रंग की बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खेत की बाड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र बल्लीपुर गांव में खेत की रखवाली के लिए लगाई गई बाड़ के कटीले तार में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर करंट लगाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बल्लीपुर गांव के रामपुर मजरा निवासी दीपनरायन पांडे उम्र 45 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद पांडे गुरुवार की सुबह करीब 06 बजे अपने खेत में गन्ने की बुवाई करने गया था। उसके खेत से सटा गांव के ही राजकरन साहू पुत्र लखन का खेत है जिसमें मक्के की फसल लगी हुई है। राजकरन ने उसी फसल की रखवाली के लिए लगाई गई बाड़ के कटीले तारों में करंट दौड़ा रखा था साथ ही मृतक के खेत की रखवाली के लिए लगे तारों में भी वही हाई वोल्टेज करंट दौड़ रहा था। जैस ही मृतक दीपनरायन ने तार को छुआ वह बुरी तरह झुलस गया। आस-पास के लोगों ने विद्युत उप केंद्र पर फोन कर लाइन कटवाई। मौके पर पंहुची पुलिस और परिजन दीपनरायन को नवाबगंज सीएचसी लेकर आये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

मृतक की पत्नी सुमन सुखवापुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र हैं। मृतक के कोई संतान नहीं थी इसलिए उसने अपने भतीजे अमित को गोद लिया था जोकि कक्षा 05 में पढता है। मृतक 03 भाइयों में सबसे बड़ा था। इस ह्रदय विदारक हादसे से लोग आवाक हैं पत्नी, मां और बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है।

इनसेट :- मृतक की पत्नी सुमन ने कहा कि आरोपी ने जान-बूझकर खेत में करंट लगाया था जिससे मेरे पति की मौत हुई। वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस को वह तहरीर देने के बाद पोस्टमार्टम के लिए चले आए थे उन्हें शंका है कि पुलिस घटना का समय बदल सकती है।

मुस्तफा पर लाखों सलाम के साथ होलापुर उर्स का हुआ समापन

नवाबगंज (गोंडा)।प्रसिद्ध व ऐतिहासिक होलापुर उर्स मे आखिरी दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा जमुनी तहजीब का केन्द्र दरगाह मीर अली शाह पर हजारों जायरीनों ने हाजरी देकर मिन्नते मांगी। और मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ की।

उर्स मे आखिरी दिन असर नमाज के बाद कुरैश नगर से संदल कमेटी की निगरानी में निकला गागर का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। रात में दरगाह पर सूफियाना कलाम और आवाज के जादूगर कव्वाल ताहिर चिश्ती बदायूं ने अपना खूबसूरत कलाम "आका से मोहब्बत की हो तो जानो" पढ़कर हाजरीन को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं मुकाबले में सनम वारसी नागपुर महाराष्ट्र ने वतन से मोहब्बत का पैगाम देते हुए "हम दिल के हर कोने में हिंदुस्तान रखते हैं" पढ कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।

सुबह भोर मे नबी पर सलाम पेश कर उर्स का समापन हुआ। उर्स में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा सैयद हाफिज अली, अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लिया साथ ही फनकारों की हौसला अफजाई की। इस दौरान उर्स कमेटी के सदर काजी मुनीर अहमद एडवोकेट, प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आब्दीन, हकीम भाई दीपू जायसवाल विजय पासवान सहित सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का साफा बांधकर इस्तकबाल किया। उर्स मे पूर्व के दो दिनों में पहले दिन सुबह भोर में कुरान ख्वानी, शाम को दरगाह पर शानदार तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें ओलमा ने पंचगाना नमाज कायम करने और सच बोलने के साथ नेक रास्ते पर चलने की नसीहत की। शायरों ने अपनी सुरीली आवाज में नाते नबी की शानदार नूरानी डाली पेश की। दूसरे दिन संदल कमेटी की निगरानी में गागर निकल गया। रात आठ बजे प्रदेश के मशहूर कव्वाल इंतजार साबरी दिल्ली और हबीब पेंटर बदायूं ने अपने शानदार कलाम पेश कर उर्स मे समा बांध दिया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम मे जहा देशी झूलो और कलाकारों ने भी अपना जलवा दिखाया वही कव्वालो ने अपने अपने काम और फन दिखाया लोग दातों तले उंगलिया दबाने को मजबूर हो गये। इस मौके पर राजिक उस्मानी मिथुन काजी मुनीर अहमद अफजल उस्मानी अमरनाथ पांडे प्रधान कोल्हमपुर ,प्रधान प्रतिनिधि होलापुर काजी जैनुल आबदीन,मिज्जन, महेश गुप्ता मो जिया प्रधान काजी पुर सरफ कमाल, आवेश खान, अयाज खान, फारूक रैनी, मोहम्मद इब्राहिम, शहबान अली हनफी, कल्लन, सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

महिला डाकिया से मारपीट करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज

नवाबगंज (गोंडा) । कस्बे के डाकघर के सामने खड़ी महिला डाकिया से दिन-दहाड़े मारपीट करने वाले युवक के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  कस्बे के शुगर मिल गेट निवासी शुसांगी गुप्ता पुत्री राम शंकर ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया था कि बीते मंगलवार को वह दिन में करीब 12 बजे नवाबगंज डाकघर के सामने खड़ी थी, तभी विपक्षी अमित कुमार यादव पुत्र अनुपम यादव निवासी परसापुर थाना नवाबगंज ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारे-पीटे और जान से मारने की धमकी भी दिए।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वॉलिंटियर्स करेंगे वृद्धजनों व दिव्यांगजनों तथा अन्य मतदाताओं की सहायता

गोण्डा । गुरुवार को वेंकटाचार्य क्लब में मतदान दिवस पर मतदाताओं की सहायता के लिए लगाए गए वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में आपकी अहम भूमिका होगी। आप सभी को पूरे लगन से काम करना है।

आप लोग मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित रहकर मतदान करने आए मतदाताओं की सहायता करेंगे आप द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं को मतदान केंद्र तक लाने में सहायता करेंगे उन्हें व्हीलचेयर प्रदान करेंगे। उन्हें पानी आदि उपलब्ध करायेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मनुहार पाती का विमोचन भी किया गया।

यह सभी वॉलिंटियर्स अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मनुहार पाती के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे। मनुहार पाती में प्रत्येक मतदाता को मतदान करने की अपील की गई है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 974 पुरुष वॉलिंटियर्स और 1752 महिला वॉलिंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है। अतः कुल 2726 वॉलिंटियर्स मतदान दिवस पर प्रातः 6 से शाम 6 बजे तक मतदाताओं की सहायता करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी वॉलिंटियर्स का पहचान पत्र बना दिया गया है जिससे कि मतदान दिवस पर सुरक्षा बलों के सामने उन्हें अपनी पहचान साबित करने में कोई परेशानी ना हो परंतु उन्होंने सभी वॉलिंटियर्स को निर्देश दिए कि वह मतदान दिवस से पहले संबंधित बीएलओ से समन्वय स्थापित कर लें ताकि वह उन्हें भली-भांति पहचान सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

रैण्डमाइजेशन के उपरान्त अभ्यर्थियों को भेजी गयी सूची

गोण्डा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र एवं गोण्डा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को ईवीएम एवं वीवीपीएटी के द्वितीय रैण्डमाइजेशन के पश्चात सूची प्रेषित कर दी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत में कैसरगंज और गोण्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ईवीएम एवं वीवीपैट के द्वितीय रैण्डमाइजेशन का कार्य 8 मई को 12 बजे जिला सूचना विज्ञान केंद्र में कराया गया है। इसकी सूची निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को भेज दी गई है।