बेगूसराय में हथियार के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर कार्बाइन सहित बड़ी संख्या में हथियार के साथ दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी से एक हत्या एवं डकैती की बड़ी घटना टल गई है। यह जानकारी आज आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मनीष ने दी।
एसपी ने बताया सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग स्थित लाडला लाइन होटल के पीछे कुंदन कुमार उर्फ पप्पु सिंह के बगीचे में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी हथियार से लैश होकर जमा हैं। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार बलिया डीएसपी के नेतृत्व में बलिया थानाध्यक्ष, टाईगर मोबाईल, चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई ने बगीचा की घेराबंदी कर दिया। STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सभी आरोपी दबोचे गए।
मौके पर से सदानंदपुर निवासी कुंदन कुमार उर्फ पप्पु सिंह, भगतपुर निवासी राजेश कुमार चौधरी, सादीपुर करारी निवासी अंकित कुमार, सादीपुर करारी निवासी सोनू कुमार, नौरंगा दियारा निवासी सौरभ कुमार, भगतपुर निवासी बजरंगी राय, प्रशांत नगर निवासी सौरभ कुमार सदानंदपुर निवासी राजन कुमार, सदानंदपुर रसीदपुर निवासी विष्णुदेव तांती एवं नौरंगा दियारा निवासी अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
![]()
इन लोगों के पास से एक देशी कार्बाइन, कार्बाइन का दो मैगजीन, नौ एम का दो गोली, एक देशी कट्टा, 315 बोर का सात गोली, 11 मोबाईल, छह मोटरसाईकिल एवं 30 हजार 300 रूपया बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है। इन लोगों के आपराधिक इतिहास और राजनीतिक जुड़ाव सहित अन्य पहलुओं पर पूछताछ चल रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट


पुलिस की टीम जब बड़वा घाट के समीप पहुंचकर शीशम बगीचा की घेराबंदी करने लगी तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया। बदमाशों ने पांच-छह राउंड गोली चलाई। जबाव में पुलिस ने भी चार राउंड गोली आत्मरक्षार्थ चलाई। इस दौरान पांच अपराधी फायरिंग करते हुए गंडक नदी में कूद कर फरार हो गए। जबकि एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा गया है।
एसपी मनीष ने बताया कि नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि सुभाष चौक के समीप एक स्प्लेंडर प्लस बाइक से दो युवक हथियार लेकर इधर-उधर घूम रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने दोनों बदमाश को अरेस्ट कर लिया।
May 10 2024, 07:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k