*भदैयाँ में आयोजित हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
*बाइक रैली, गायन और कवि सम्मेलन बना आकर्षण*
*सेल्फी पॉइंट और मॉक पोल प्रदर्शन पर रही भीड़*
सुलतानपुर,जिले के भदैया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रातः बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय राज मौर्य नें रैली को रवाना किया जो हनुमानगंज, शंभूगञ्ज रोड होते हुए नरहरपुर, भपटा में भ्रमण करते हुए पुनः मुरारपुर विद्यालय में संपन्न हुई, मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की l
प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर और पूरे कृता के बच्चों ने स्वागत गीत , नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, गायक धीरज उपाध्याय और उनकी टीम ने जागरूकता संबंधी गीतों से शमा बाँधा , कवि सम्मेलन में मौजूद कलहू पाल, मुनेन्द्र मिश्रा, गायत्री सिंह एवं इंद्र प्रसाद पांडे ने कविता के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया और वोट देने की अपील की ,कवि सम्मेलन के माध्यम से जनता को मतदान देने के लिए प्रेरित किया l जूनियर विद्यालय नरायनपुर के छात्र छात्राओं नें प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारियों की प्रदर्शनी का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया, जिसमे कार्मिक प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टी रवाना, पोलिंग वाहन, जागरूकता संबंधी चित्रकला, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता, साइकिल रैली का रूपांतरण, सुरक्षा बलों के कार्य व महत्व को बताया गया l
मॉक पोल में ग्रामीणों ने भी मतदान प्रक्रिया को समझा और मतदान किया सेल्फी पॉइंट में फोटो खिचाने में रही होड़ l मॉक पोल के बाद मतगणना की प्रक्रिया से भी वहाँ मौजूद ग्रामीणों और अन्य मौजूद लोगों को अवगत कराया गया और मतदान की शपथ दिलाई गयी l वहाँ मौजूद अधिकारियों शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने भी मॉक पोल में मतदान किया l इस अवसर पर जिले, तहसील स्तर और अन्य मौजूद अधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना की l
कार्यक्रम व्यवस्था में प्रमेंद्र विक्रम, अजय विक्रम, दिनेश उपाध्याय, आनंद मौर्य, प्रधानाध्यपिका प्रतिमा सिंह, धर्मेंद्र राय, अखिलेश,अनूप, हरिश्चंद्र वर्मा,अंजनी शर्मा, विजय यादव, अजय भास्कर आदि मौजूद रहे, संचालन राजकुमार यादव , धीरज, मुनेन्द्र ने किया
May 09 2024, 20:15