आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई ने स्थानीय हरगोविंद इंटर कॉलेज में शत-शत मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए छात्र संवाद का किया आयोजन। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मिनाक्षी मिश्रा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत् प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर तहसील संयोजक विकास मौर्य ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि, सशक्त राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है, उन्होंने सभी से स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया, उन्होंने कार्यकर्ता एवं छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि, मतदान दिवस को अवकाश दिवस के रूप में ना मनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलकर मतदान स्थल तक जरूर जाए और अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करे व सशक्त भारत निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित नगर उपाध्याय सनी यादव, अमित नाग,एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
May 08 2024, 16:33