फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले में जांच शुरू
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर गंज में तीन माह पूर्व डाक कर्मियों द्वारा फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत पर मंगलवार को पंचायत भवन रायपुर गंज में सीतापुर डाक विभाग द्वारा नामित जांच अधिकारी सहायक डाक अधीक्षक जे पी त्रिवेदी ने स्थानीय डाक कर्मी, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों से मिलकर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की।
ज्ञातव्य है कि लगभग तीन माह पूर्व लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुरगंज में स्थानीय डाक कर्मी द्वारा कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाये जा रहे थे, यही नहीं आधार कार्ड के लिये आवश्यक प्रपत्र के रूप में जन्म प्रमाण पत्र भी तुरंत पैसे लेकर हाथों हाथ बनाये जा रहे थे, कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा शक होने पर जब जन्म प्रमाण पत्रों की जांच कराई गयी तो वह फर्जी पाये गये, फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की बात फैलते ही फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गये।
तब पीड़ितों द्वारा स्थानीय डाक कर्मी से अपने पैसों की मांग को लेकर विवाद होने लगा जिसपर उक्त डाक कर्मी ने कुछ लोगोंका पैसा भी वापस किया। उक्त पूरे प्रकरण की ग्राम प्रधान प्रेम ने विभाग को अवगत कराते हुए जांचकर सभी के पैसे वापस दिलाये जाने की मांग की, वहीं कुछ जागरूक नागरिकों ने ट्वीट कर जिले व प्रदेश के अधिकारियों से भी जांच कराये जाने की मांग की। इस सम्बन्ध में जब जांच अधिकारी जेपी त्रिवेदी से बात की गई उन्होंने बताया कि, जांच रिपोर्ट अग्रिम करवाई के लिए उच्च अधिकारी को दी जाएगी।
May 08 2024, 16:32