भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश
![]()
अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 54-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराये जाने के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों/एजेंटों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव खर्चे से सम्बंधी जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रत्याशियों के लिए आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के सामान्य आचरण, सभाएं, जुलूस आदि संबंधी आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई भी दल या अभ्यर्थी ऐसे किसी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा जिससे भिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेद अधिक गंभीर हो सकते है या परस्पर नफरत हो सकती है या तनाव पैदा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि सभी दल एवं अभ्यर्थी ऐसी सभी गतिविधियों से ईमानदारी से परहेज करेंगे जो निर्वाचन विधि के अधीन "भ्रष्ट आचरण" एवं अपराध हैं जैसे कि मतदाताओं को घूस देना, मतदाताओं को डराना, धमकाना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्रों से 100 मीटर की दूरी के अन्तर्गत प्रचार करना, मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं आयोजित करना और मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए परिवहन एवं वाहन उपलब्ध कराना। उन्होने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी अपने अनुयायियों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने इत्यादि की अनुमति नहीं लेगा।
उन्होंने कहा कि दल या प्रत्याशी किसी भी प्रस्तावित सभा के स्थल या जुलूस के समय के बारे में पूर्व से मा0 आयोग के निर्देशानुसार अनुमति अवश्य प्राप्त करें, जुलूस या सभा के दौरान मा0 आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सम्बंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के मार्गदर्शन की बुकलेट भी उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनपद की 03 विधानसभाओं यथा-बीकापुर, मिल्कीपुर व अयोध्या की पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से तथा विधानसभा रूदौली की पोलिंग पार्टियां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या से रवाना की जायेंगी। इसी प्रकार 55-अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोसाईगंज विधानसभा की पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या से रवाना की जायेंगी। सभी विधानसभाओं हेतु स्ट्रांग रूम राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में स्थापित किये गये है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जनपद में दिनांक 20 व 25 मई 2024 को मा0 आयोग द्वारा मतदान का समय पूर्वाहन 7 बजे से अपराह्न 6 बजे मतदान का समय निर्धारित है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के 48 घंटे पहले प्रचार समाप्त हो जायेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान दिवस के 05 दिन पूर्व बीएलओ द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक परिवार/मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी जायेगी। इसकी मॉनिटरिंग हेतु सम्बंधित सेक्टर मजिस्टेªट व उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को भी विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। इसका अनुपालन सुनिश्चित कर उनसे प्रमाण पत्र भी लिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्टेªट स्वाति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य कोषाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/इलेक्शन एजेंट/प्रतिनिधि/पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
May 07 2024, 19:59