/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट lucknow
पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

लखनऊ । आम फसल की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर दो घायलों को बलरामपुर रेफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

माल थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी पंचम की आम की फसल पकरा बाजार गाँव निवासी छोटक्के ने बीते दिनों खरीदा था। जिसमे छोटक्के ने बाग मालिक पंचम को बयाना के तौर पर एक हजार रुपये का भुगतान किया था। बाग मालिक पंचम का आरोप है कि छोटक्के कम रुपये देकर जबरदस्ती बाग खरीदना चाहते थे।

जब कि बाग खरीददार छोटक्के का आरोप हैकि बाग मालिक पंचम ने अधिक रुपये के लालच में बाग किसी दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हो गया दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चलने लगे। मारपीट में बाग मालिक पंचम व उनके साथी बसन्तपुर गाँव के पूर्व प्रधान राजवीर सिंह मारपीट में लहू लुहान हो गये।

वही दूसरे पक्ष के छोटक्के ,मोनू, छोटू चोटिल हो गये। जिन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहाँ से राजबीर सिंह के सिर में गहरी चोट होने कारण गम्भीर हालत में बलरामपुर रिफर किया गया है। जब कि दूसरे पक्ष के मोनू को शरीर मे अंदरूनी चोट के चलते रिफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार,एक महिला से 85 लाख की ठगी होने पर पुलिस ने शुरू की तलाश

लखनऊ । फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर गिरफ्तारी के नाम पर डरा-धमकाकर पीड़िता के साथ 85 लाख की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी का पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मामले का पदार्फाश किया है।

एक मई को पीड़ित महिला द्वारा सूचना दी गयी कि जब वह ड्यूटी पर थी उनके पास एक अज्ञात कॉल आई अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताकर वादिनी को बताया गया कि आपके नाम पर जो कारगो बुक है उसमें कुछ जाली पासपोर्ट एटीएम कार्ड तथा 140 ग्राम एमडीएम पाया गया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है फिर उस व्यक्ति द्बारा कॉल को एक अन्य व्यक्ति को यह बताकर ट्राँसफर किया गया कि सीबीआई के अधिकारी आपसे बात करेंगे फिर उस व्यक्ति ने जोकि अपने आपको सीबीआई अधिकारी बता रहा था उसने वादिनी को डराया धमकाया व डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वादिया के साथ 85 लाख रुपए की ठगी कर ली गयी।

जिस पर थाना साइबर क्राइम मुकदमा दर्ज हुआ। इसका पर्दाफाश करने के लिए पुलिस आयुक्त ,संयुक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित की गयी ।

उपरोक्त अभियोग में उपरोक्त घटना में अपराधियों द्वारा महिला से ठगी गयी धनराशि को जिन खातों को स्धानान्तरित कराया जाता था चेक के माध्यम से कैश निकाल लिया जाता था तथा कुछ धनराशि को अन्य खातों में स्थानान्तरित कर दिया जाता था। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा उच्च अधिकारीगण के निर्देशन पर सूचना तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर अभियुक्त को गोमती नगर विस्तार स्थित मंदाकिनी अपार्टमेंट से उनको गिरफ्तार कर कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि इन साइबर अपराधी द्वारा वर्चुअली ऐसे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर जो आॅनलाइन फ्रॉड करने में ठगी गयी धनराशि को स्थानान्तरण एवं निकासी करने के लिये स्वयं के व फर्जी बैंक खातो को अन्य साइबर अपराधियो उपलब्ध कराया जाता था।

लोस चुनाव : उप्र की 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को पड़ेंगे वोट, पोलिंग पाटियां हुईं रवाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण की 10 लोकसभा क्षेत्रों में सात मई मंगलवार को चुनाव (मतदान) होना है। चुनाव को लेकर सोमवार को पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) के लिए रवाना की गई। सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव आयोग के निर्देशों और गाइड लाइन पर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने रवाना किया। इससे पूर्व अधिकारियों ने मतदाता कार्मिकों को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तृतीय चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्भल, हाथरस (अ0जा0), आगरा (अ0जा0), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ऑवला तथा बरेली लोकसभा सीटों पर कल (मंगलवार) को मतदान होगा। मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बने मतदेय स्थालों के लिए आज पोलिंग पार्टिंग रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है वह सीटें प्रदेश के 12 जनपदों में मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली आते हैं।

उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट भी उपलब्ध करायी गई हैं, जिसे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा के निर्देश पर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसमें खास बात यह रही कि जीपीएस लैस वाहनों से ईवीएम पोलिंग पार्टी की रवानगी की गई। पोलिंग पार्टियों को आगरा के विभिन्न मतदेय स्थलों और फतेहपुर सीकरी सीट के लिए होने वाले चुनाव कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ रवाना हुए।

कांग्रेस ने लगातार रामभक्तों और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान किया: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें रामद्रोही और राष्ट्रद्रोही बताया है। अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार रामभक्तों और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान किया है। उसका ये आचरण दिखाता है कि वह वास्तव में सनातन राष्ट्र का अपमान करती रही है।

योगी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी कोई अवसर नहीं छोड़ा जब उसने देश और दुनिया में भारत को अपमानित न किया हो और सनातन धर्म को गाली न दी हो। उन्होंने कहा कि ये इंडी गठबंधन का करेक्टर है। ये लोग लगातार भारत की आत्मा को गाली देते हैं। हर प्रकार का प्रयास करते हैं कि बहुसंख्यक समाज अपमानित महसूस करें। चाहे कांग्रेस हो, सपा हो, नेशनल कांफ्रेंस हो या डीएमके हो, इन सभी का आचरण निंदनीय है और इनका आचरण ही इन्हें रसातल की ओर ढकेल रहा है।


कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा को रामलला के दर्शन करने पर उनकी पार्टी द्वारा अममानित किये जाने को लेकर पूछे गये सवाल पर योगी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में रामद्रोह है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है, कोई भी रामभक्त किसी भी पार्टी का हो सकता है। कांग्रेस नेताओं द्वारा अपनी पार्टी की नेत्री का अपमान किया गया है, ये दिखाता है कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन के डीएनए में रामद्रोह है और जो रामद्रोही है वो राष्ट्रद्रोही भी है। भारत का कोई भी जागरूक नागरिक इन्हें वोट नहीं करेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने आचरण से मजबूर हैं। सीएम योगी ने सभी रामभक्तों और नागरिक से अपील करते हुए कहा कि 'जाके प्रिय न राम-बदैही, तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जद्यपि परम सनेही॥' उन्होंने कहा कि कोई कितना भी आपका स्नेही हो, अगर वह राम विरोधी आचरण कर रहा है, तो मान के चलिए कि वह राष्ट्र विरोधी आचरण कर रहा है। वह कितना भी प्रिय हो उसे त्याग देने में ही देश और रामभक्तों का हित है। सीएम योगी ने कहा कि देश की जनता जागरूक है और अपना निर्णय ले रही है।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि जो जितना बड़ा रामभक्त है वो उतना बड़ा राष्ट्रभक्त है। पीएम मोदी प्रखर राष्ट्रभक्त और रामभक्त हैं। 500 वर्षो का इंतजार समाप्त करके अयोध्या में रामलला फिर से विराजमान हुए हैं। अयोध्या का कायाकल्प मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संभव हुआ है। आज जो नई अयोध्या है ये एक नई गाथा हमारे सामने प्रस्तुत करती है। पीएम मोदी की रविवार को अयोध्या में उपस्थिति देश ही नहीं पूरी दुनिया के रामभक्तों को अभिभूत कर रही थी। पूरी अयोध्या वहां उमड़ी थी। लाखों श्रद्धालु और रामभक्त मोदी जी के देखने को उत्सुक थे। मोदी जी का अयोध्या में अभूतपूर्व स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साक्षी महाराज के पक्ष में की चुनावी सभा, बोले- आतंकवाद के समर्थक और राम विरोधियों को जनता नहीं करेगी वोट

उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी ने आदित्यनाथ ने सोमवार को एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस-सपा के विरोध में और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो आतंकवादियों पर से मुकदमें हटाते हैं, राम का विरोध करते हैं, रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं उन्हें वोट देकर पाप का भागी कोई नहीं बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तो दो चरणों में 191 सीटों पर चुनाव हुए हैं। देश के अंदर जो रुझान है उससे स्पष्ट है कि फिर एक बार मोदी सरकार। लोगों के मन में मोदी सरकार को फिर लाने की उत्सुकता है। यह यूं ही नहीं है। पिछले दस सालों में मोदी ने जो देश के लिए कार्य किया, उससे देश का हर नागरिक चाहता है कि मोदी एक बार फिर पीएम बनें। वैश्विक स्तर पर भारत को सम्मान दिलाने का हो या देश के अंदर नक्सलवाद को समाप्त करने का, हर क्षेत्र में अदभुत कार्य हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले और अब की तुलना करें तो सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। पहले गरीब को सर ढकने के लिए छत नहीं होती थी। आज पीएम मोदी ने सबको घर दिया है। पहले पानी तक नहीं मिल पाता था। आज 80 करोड़ लोगों को राशन, 60 करोड़ को आयुष्मान भारत की सुविधा मिल रही है। इनके अलावा यदि किसी को इलाज कराने की जरूरत होती है तो कोई विधायक सांसद हमें पत्र भेजते हैं तो हम तुरंत जरूरतमंदों के खाते में पैसे भेज देते हैं।


उन्होंने कहा कि पहले किसान आत्महत्या करता था। आज उन्हें सुविधाएं मिल रही हैं। किसान सम्मान निधि मिल रही है। यूपी में भाजपा सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी गयी। यही अंतर है हमारी और उनकी सरकारों में। सपा की सरकार में युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए जाते थे, आज टैबलेट दिए जा रहे हैं। चार करोड़ मकान बने हैं। अगर किसी गरीब का मकान नहीं बन पाया, उसका अगले पांच साल में पीएम मोदी घर बनवाएंगे।

योगी ने कहा कि आज सुरक्षा, सम्मान, विकास और गरीब कल्याण भी है। आतंकवाद का सामना कैसे होता है और उसका खात्मा कैसे होता है, जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार ने दिखा दिया है। कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान हुए थे। आज वह कश्मीर पूरी तरह से हमारा हो गया है। पाकिस्तान पटाखा फूटने पर सफाई देता है। पाक कहता है कि साहब मेरा हाथ नहीं है। उसे मालूम है कि यह नया भारत है। यह छेड़ता नहीं है। अगर कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का आतंकियों के साथ रिस्ते हैं। हमारे यहां बम विस्फोट करने वाले आतंकियों पर से सपाई मुकदमें हटाने का काम कर रहे थे। कांग्रेस और सपा का राम का विरोध करने का भी इतिहास है। कोई कहता था कि राम हैं ही नहीं तो कोई कहता था कि अयोध्या में परिंदा पर भी नहीं मार सकता है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि उनकी सरकार बनीं तो अल्पसंख्यकों को उनके हिसाब से खाने की छूट दी जाएगा।इस मौके पर चुनावी सभा को उप्र विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रत्याशी साक्षी महाराज, विधायक आशुतोष शुक्ल समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
श्यामलाल पाल बने सपा के प्रदेश अध्यक्ष          


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्याम लाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्याम लाल पाल प्रयागराज के  प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के आला नगरी मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं। वह जन सेवा इंटर कॉलेज मोहिउद्दीनपुर से प्रधानाचार्य के पद से सेवा नियुक्त हुए हैं।

श्यामलाल पाल 2007 से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। सबसे पहले वह पार्टी में प्रदेश सचिव, इसके बाद प्रमुख महासचिव बनाए गए थे। वर्तमान में वह प्रदेश उपाध्यक्ष थे। वर्ष 2007 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। सोमवार को उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके घर पर लग गया है।
जाैनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का कटा टिकट,अब बसपा ने श्याम सिंह यादव को बनाया प्रत्याशी
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी श्रीकला धनंजय रेड्डी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने अब श्याम सिंह यादव को टिकट देते हुए चुनाव मैदान में उतरने की हरी झंडी दी है।


बसपा हाईकमान ने जौनपुर सीट से घोषित प्रत्याशी श्रीकला का टिकट काट दिया है। श्रीकला हाल में जेल से जमानत पर छूट कर आए पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं। श्रीकला ने बसपा से टिकट मिलने के बाद जिस दिन उनके पति को जेल से रिहा किया गया था उसी दिन एक मई को ही जौनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया था। अभी नामांकन का पूरा सेट दाखिल करना बाकी था और अंतिम दिन भव्य नामांकन की तैयारियां की जा रही थी। नामांकन की अंतिम तारीख छह मई यानी आज है। आखिरी नामांकन से पूर्व श्रीकला का टिकट काटे जाने से धनंजय सिंह के समर्थकों में मायूसी है। सभी स्तब्भ हैं कि आखिरकार उनका टिकट क्यों काटा गया है।

सियासी गलियारों में धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटने से इस सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद खत्म हो गई है। अब यह माना जा रहा है कि भाजपा और सपा के बीच चुनावी मुकाबला होगा। श्रीकला का टिकट कटने के बाद अब जौनपुर सीट से बसपा की टिकट पर श्याम सिंह यादव आज अपना नामांकन करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

गोंडा। बहुचर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के खिलाफ प्रशासन की ओर से आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तरबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुकदमे में करण भूषण को नामजद करते हुए अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है।

आरोप है कि बिना अनुमति वाहनों का काफिला निकालने के साथ ही उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर बाजार में शनिवार को काफिले में समर्थकों ने आतिशबाजी की थी। जांच के बाद डीएम के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आचार संहिता उल्लंघन और बिना अनुमति काफिला निकालने के मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया है।
तीसरे चरण का मतदान कल, इन दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर मंगलवार को पोलिंग होगी। तीसरे चरण की दस सीटों में संभल, हाथरस (अ.जा.),आगरा (अ.जा.), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं। तीसरे चरण की दस सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीसरे चरण की दस सीटों पर 1.89 करोड़ मतदाता हैं। तीसरे चरण में कई चर्चित प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मैनपुरी से डिम्पल यादव और आगरा से मोदी सरकार के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल प्रत्याशी हैं। योगी सरकार के दो मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर और अनूप बाल्मीकि मैनपुरी और हाथरस से मैदान में हैं। एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और आंवला से धर्मेन्द्र कश्यप तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

*प्रदेश में दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत 55.39 रहा*

2019 में संभल से सपा के शफीकुर्रहमान बर्क, हाथरस (अ.जा.) से भाजपा के राजवीर दिलेर, आगरा (अ.जा.) से भाजपा के प्रो. एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से भाजपा के राजकुमार चाहर, फिरोजाबाद से भाजपा के चंद्रसेन जादौन, मैनपुरी से सपा के मुलायम सिंह यादव, एटा से भाजपा के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, बदायूं से भाजपा की डॉ. संघप्रिया गौतम, आंवला से भाजपा धर्मेन्द्र कश्यप और बरेली से भाजपा के संतोष कुमार गंगवार चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा ने संतोष गंगवार, संघप्रिया गौतम, चंद्रसेन जादौन और राजवीर दिलेर का टिकट काट दिया है। बीती 26 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत 55.39 रहा। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 62.18 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस हिसाब से साल 2024 के चुनाव में दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 6.79 प्रतिशत कम वोटिंग रिकार्ड हुई।

*त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना*

एनडीए, इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी  द्वारा अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होगा, उनमें 2019 में संभल और मैनपुरी को छोड़कर बाकी सभी सीटें भाजपा ने जीती थी। संभल सीट पर भाजपा के परेमश्वर लाल सैनी, कांग्रेस-सपा गठबंधन से ज़ियाऊर्रहमान बर्क और बसपा के चौधरी सौलत अली प्रत्याशी हैं। हाथरस (अ0जा0) में भाजपा ने योगी सरकार के मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि को टिकट दिया है। वहीं, बसपा ने हेमबाबू धनगर और सपा ने जसवीर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है। आगरा (अ0जा0) में भाजपा से केंद्रीय मंत्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल दूसरी बार मैदान में हैं। सपा से सुरेश चन्द कर्दम और बसपा से पूजा अमरोही प्रत्याशी हैं। फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मैदान में हैं।

*कांग्रेस से रामनाथ सिंह सिकरवार मैदान में*

वहीं, बसपा से पं0 रामनिवास शर्मा और इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामनाथ सिंह सिकरवार मैदान में हैं। फिरोजाबाद से भाजपा ने विश्वदीप सिंह, सपा-कांग्रेस गठबंधन से अक्षय यादव और बसपा के चौधरी बशीर के बीच लड़ाई है। मैनपुरी सीट पर सपा ने मौजूदा सांसद डिम्पल यादव को टिकट दिया है। वहीं, भाजपा ने योगी सरकार के राज्य मंत्री जयवीर सिंह और बसपा ने शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है। एटा लोकसभा सीट से भाजपा ने तीसरी बार राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को टिकट दिया है।

*बसपा ने मोहम्मद इरफान एडवोकेट को उम्मीदवार बनाया*

सपा ने देवेश शाक्य और बसपा ने मोहम्मद इरफान एडवोकेट को उम्मीदवार बनाया है। बदायूं में भाजपा से दुर्विजय सिंह शाक्य, सपा से आदित्य यादव और बसपा से मुस्लिम खां प्रत्याशी हैं। आंवला से भाजपा ने तीसरी बार धर्मेन्द्र कश्यप को टिकट दिया है। सपा ने नीरज मौर्य और बसपा ने आबिद अली को उम्मीदवार बनाया है। बरेली सीट से भाजपा ने इस बार नया उम्मीदवार मैदान में उतारा है। भाजपा की टिकट पर छत्रपाल सिंह गंगवार और सपा से प्रवीण सिंह ऐरन मैदान में हैं। बसपा उम्मीदवार छोटे लाल गंगवार का नामांकन रद्द होने के वजह से वह चुनाव से बाहर हो चुके ।
दोस्तों ने छात्र को निर्वस्त्र कर बंधक बनाकर जमकर पीटा, जलती लकड़ी से दागकर दी यातनाएं, नाजुक अंग में ईंट बांधकर लटकाया
लखनऊ। यूपी के कानपुर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्र के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गईं। छात्र को यातनाएं दी गईं, वो चीखता रहा, लेकिन दोस्तों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पांडुनगर में रहकर नीट की तैयारी कर रहे छात्रों ने ऑनलाइन गेम में हारे रुपये के विवाद में साथी छात्र को निर्वस्त्र कर बंधक बनाकर जमकर पीटा। जलती लकड़ी से दागकर यातनाएं दीं और फिर नाजुक अंग से ईंट बांधकर लटका दी। इस हैवानियत का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया। मामला में पुलिस ने केस दर्ज कर दो छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

इटावा जिले के लवेदी थानाक्षेत्र में रहने वाले पेट्रोल पंपकर्मी का 17 वर्षीय इंटर पास बेटा 18 अप्रैल को पांडुनगर निवासी गांव के युवकों से मिलने आया था। यहां उसने दोस्तों के साथ बाजी लगाकर ऑनलाइन एविएटर गेम खेला, जिसमें वह 20 हजार रुपये हार गया। युवकों ने रुपये मांगे तो बाद में देने की बात कही। दो दिन तक रुपये न देने पर 20 अप्रैल को आरोपियों ने उसे कमरे में निर्वस्त्र किया और बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद नाजुक अंग से रस्सी बांधकर ईंट लटका दी। इसके बाद नाबालिग को इस शर्त पर छोड़ा कि जल्द रुपये नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। 

जब वह रुपये नहीं दे पाया तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल रहे चार से पांच अन्य छात्रों की तलाश में टीमें लगी हैं। वीडियो को पांच हिस्सों में काटकर वायरल किया गया है। इनमें उससे बातचीत, रुपये के लेनदेन की बात, फिर बहन, पिता, भाई और किसी भी परिवार के लोगों से रुपये मंगाने को कहा जाता है। एक अन्य वीडियो में उसके इन्कार पर पीड़ित को निर्वस्त्र कर पीटा जाता है और जलाया जा रहा है। इसके बाद उसके नाजुक अंग में रस्सी बांधकर ईंट लटका दी जाती है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।