/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के नामांकन सभा में छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर में उमड़ा जनसैलाब Balrampur
श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के नामांकन सभा में छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर में उमड़ा जनसैलाब

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने अंतिम दिन नामांकन किया।

इस दौरान नामांकन सभा का आयोजन छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर मे भारतीय जनता पार्टी का एक बडा सा जनसभा कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है ।

अबकी बार 400 पार जरूर होगा पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा आ रही है उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या कांग्रेस की ही देन है 370 भी कांग्रेस की देन थी जिसकी वजह से हजारों सैनिक बलिदान हुए हैं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बनाकर मोदी जी ने सनातन को स्थापित किया है ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती लोकसभा भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा को जिताने की अपील की,कार्यक्रम में भाजपा प्रभारी राहुल राज रस्तोगी लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व मंत्री हनुमत सिंह,सदर विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,राष्ट्रीय युवा महामंत्री वैभव सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, गैसडी विधानसभा उपचुनाव शैलेश सिंह शैलू,अनुपमा जायसवाल विधायक,राम फेरन पांडेय विधायक,शंकर दयाल पांडे पूर्व सांसद बनारस राजेश मिश्रा डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह,शक्ति सिंह ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख,अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,रवि वर्मा चैयरमैन पचपेड़वा,प्रिंस वर्मा चैयरमैन गैसडी,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी प्रमोद चौधरी,मनीष शुक्ला,विजय गुप्ता,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

किसान भाई फसल अवशेष खेतों में ना जलाएं-जिला कृषि अधिकारी

बलरामपुर।राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा गेहूँ / गन्ना के अवशेषों को जलाये जाने को एक दण्डनीय अपराध

की श्रेणी में घोषित किया है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने जनपद के सभी किसान भाईयों को सूचित करते हुए कहा कि फसलों केअवशेष जलाते समय पाये जाते हैं तो अभिकरण द्वारा दण्ड प्राविधानित किया गया है।

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत खेतों में फसल अवशेष जलाया जाना एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें

02 एकड़ से कम क्षेत्र के जिये रू0 2500/- प्रति घटना।

02 एकड़ से 05 एकड़ के लिये रू0 5000/- प्रति घटना।

05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिये रू0 15000/- प्रति घटना।

उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण गर्म होता है तथा हानिकारक गैसें जैसे-मीथेन, कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रस आक्साइड एवं अन्य हानिकारक गैसों से मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है साथ ही साथ भूमि के मित्र कीटों की भी मृत्यु हो जाती है जिससे मृदा अनुपजाऊ हो जाती है। वर्तमान समय में गाँवों में भी आग लग जाने से जन धन का नुकसान हो रहा है। कृषक बन्धु पराली प्रबन्धन यंत्रों जैसे मल्चर, श्रेडर, सुपर सीडर, एम०बी० प्लाऊ, रीपर कमबाइन्डर एवं सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम आदि का प्रयोग कर मिट्टी में फसल अवशेषों को मिलाएं जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होने के साथ-साथ फसलों में उर्वरक की कम मात्रा में प्रयोग की आवश्यकता पड़े।

उन्होंने यह भी कहा जनपद कि जनपद में स्थित फार्म मशीनरी बैंक से अनुदानित दरों पर यंत्र प्राप्त कर सकते हैं। कृषक बन्धु एवं कम्बाइन हार्वेस्टर मालिक पराली प्रबन्धन सम्बन्धित यंत्रों का प्रयोग किये बिना कम्बाइन हार्वेस्टर का प्रयोग नहीं करेंगे, पकड़े जाने पर कम्बाइन हार्वेस्टर को जब्त कर लिया जायेगा।

जिला कृषि अधिकारी ने कि कृषक बन्धु से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत खेतों में फसल अवशेष जलाने पर अर्थदण्ड एवं अन्य कार्यवाहिओं से बचने हेतु पराली जलायें नहीं, उसे मृदा में मिलायें।

श्रावस्ती 58 ए भाजपा सांसद प्रत्यासी राकेश मिश्रा के समर्थन में गांव गांव में प्रचार शुरू हुआ

बलरामपुर। श्रावस्ती 58 के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के समर्थन में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक बलरामपुर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू भैया महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी साधना पांडे सुनीता मिश्रा विश्व हिंदू महासंघ के बलरामपुर जिलाध्यक्ष तुलसीपुर नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष नाम बाबू चौरसिया जिला कार्य समिति के अपूर्व प्रताप सिंह सहित तमांग कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने को लेकर डीएम अरविंद सिंह की अनूठी पहल, तालाबों को लबालब भरने का चलेगा अभियान

बलरामपुर । जिलाधिकारी ने सीडीओ, डीपीआरओ, डीसी नरेगा, पुलिस, राजस्व एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की तय की रूपरेखा

नहरों के पानी का होगा सदुपयोग, गर्मी से बचाव के साथ अग्निकांड से बचाव एवं भूगर्भ जल स्तर सुधारने में मददगार साबित होगा। यह अभियान बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने एवं पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने अभिनव पहल करते हुए सभी तालाबों को मनरेगा से गूल बनवाकर नहर के माध्यम से लबालब भरवाने का अभियान शुरू किया है।

जिलाधिकारी ने इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, पुलिस, राजस्व और डीसी नरेगा के साथ समीक्षा बैठक कर अभियान की बृहद रूपरेखा तय की है और राजस्व विभाग, नहर विभाग एवं सिंचाई विभाग के अभियंताओं को भी सामंजस्य स्थापित करते हुए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चूंकि वर्तमान में ज्यादातर खेत खाली हैं और फसलों की सिंचाई का कार्य नही हो रहा जिससे नहरों का पानी व्यर्थ चला जा रहा है। अब नहरों के पानी का सदुपयोग करते हुए गूलों को भरा जाएगा जिससे भूगर्भ जलस्तर में वृद्धि के साथ ही पशु पक्षियों को पीने का पानी एवं अग्नि कांड से बचाव में मदद मिलेगी।

बताते चलें कि जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने सीडीओ रहते हुए पूर्व के जनपद में इस अभियान को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया था जो कि गर्मी के महीने में अत्यंत सफल साबित हुआ था। अब यह अभियान जनपद बलरामपुर में माह मई में बृहद स्तर पर चलाया जाएगा जिसकी रूपरेखा तय करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भयंकर गर्मी में गूल बनने से जलस्तर ऊपर होगा, पशु पक्षियों को पीने का पानी मुहैया होगा तथा आग की विभीषिका से भी बचाव में यह अभियान बेहद कारगर साबित होगा।

भीषण गर्मी में पानी और शौचालय के लिए भटकना पड़ रहा बाजार करने के लिए आए क्षेत्र वासियों को, बरगदवा वार्ड नंबर 1 गंदगियों का अंबारा

पचपेडवा-बलरामपुर। भीषण गर्मी जहां एक तरफ पूरे नगर पालिका क्षेत्र मे जल पियाऊ की कोई व्यवस्था नही है वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया शुलभ शौचालय बंद पड़ा रहता है उसपर सफाई कर्मचारी भी मोजूद नही रहता है पचपेडवा नगर पालिका परिषद को आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त है लेकिन तमाम कमियां खुलेआम दिखाईं पड़ रही है इस भीसड़ गर्मी मे जहां लोग आकर बजार मे अपनी जरूरत पूरा करने के लिए आते है लेकिन उन्हें नगर मे कहीं भी जल पीने के लिए जल पियाऊ की व्यवस्था नही है इस भीसड गर्मी मे महिलाएं बच्चे को पानी की जरूरत पड़ती है सामाज सेवी संस्थानों ओर से कहीं जल पियाऊ की व्यवस्था नही है आम तौर से लोग पचपेडवा नगर के मुख्य स्थानों बस स्टेशन नई नई बजार मस्जिद दुर्गा मंदिर रेहान चौराहा बरगदही चौराहा सीएससी अस्पताल समुदाइक स्वस्थ केंद्र जगदीशपुर ।

आदि मुख्य अस्थलो पर स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा जल पियाऊ व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे है वहीं दूसरी ओर शुलभ शौचालय को लेकर लोगो मे समस्या खड़ी रहती है नगर पालिका परिषद द्वारा बरगदवा वार्ड नंबर 1 शौचालय बना हुवा है प्रन्त लोगों को अवशक्ता पड़ने पर ताला लगा रहता है तथा सफाई कर्मचारी भी मोजूद नही रहते है वहीं पर वार्ड नंबर 1 बरगदवा गंदगियों का अंबारा मच्छरों का प्रकोप से हो जाते हैं लोग बीमार । महीने महीना सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं पिंकी शौचालय पुरानी बाजार। कई वर्षो से बंद रहता है जनता द्वारा पुनः निर्माण कार्य की जाने की मांग की जा रही है।अविनाश सिंह यूं से बात करने की कोशिश किया गया तो कई दिनों से बात नहीं हो पा रही थी यह वजह से उनका पक्ष नहीं ले पाया गया।

*विश्व हिंदू महासंघ के सदर ब्लॉक अध्यक्ष के घर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष, भतीजे की मौत पर जताया शोक*

बलरामपुर- विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर इकाई के सदर ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र शुक्ला के भतीजे के आकस्मिक मौत पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके निवास खगई जोत पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक व जिलाध्यक्ष बलरामपुर चौधरी विजय सिंह नगर तुलसीपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष नान बाबू चौरसिया आदि उनके आवास खगई जोत पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की तथा आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीi अंत में दो मिनट का मौन रखा जहां पर उनके परिवार के पिता भाई आदि भी उपस्थित रहे

ड्यूटी पर लगे कर्मचारी अपने मताधिकार का करें प्रयोग

बलरामपुर।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि 292-गैसड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित ऐसे मतदाता जिनकी निर्वाचन कार्य हेतु 291-तुलसीपुर, 294-बलरामपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगी है।

ऐसे कार्मिक 292-गैसड़ी विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से एम०पी०पी० इण्टर कालेज, बलरामपुर में स्थापित फैसिलीटेशन सेंटर में दिनांक 13.05.2024 से दिनांक 16.05.2024 तक समय 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक कर सकते है। ऐसे मतदाता मतदान के समय अपना मतदाता पहचान पत्र एवं उसकी एक प्रति, मतदान हेतु वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज एवं उसकी एक प्रति तथा निर्वाचन ड्यूटी पत्र एवं उसकी एक प्रति लाना अनिवार्य है।

जिला मजिस्ट्रेट ने निरस्त किये तीन शस्त्र लाइसेन्स

बलरामपुर । जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द सिंह ने 03 शस्त्र लाइेसन्सधारियों के लाइसेन्स निरस्त कर दिये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने गौस मोहम्मद उर्फ सज्जन पुत्र निवासी रंकी बदलपुर थाना सादुल्ला नगर के दो शस्त्र लाइसेन्स तथा यार मोहम्मद उर्फ पलई हाजी पुत्र रंकी बदलपुर थाना सादुल्ला नगर 01 शस्त्र लाइसेन्स सहित कुल 03 शस्त्र लाइसेन्स निरस्त किया गया है।

बताते चलें कि उपरोक्त लाइसेन्सधारी आईपीसी की धारा 164/6, 147, 148, 149,, 307, 504 व 506 तथा 07 क्रिमिनल लॉ एमेन्डमेन्ट एक्ट के तहत सजा याफ्ता अभियुक्त हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने लाइसेन्सधारियों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर शस्त्र लाइसेन्सी निरस्त करने की कार्यवाही की हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य मासिक निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बलरामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य मासिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित पुलिस बल की तैनाती , साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से निगरानी आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग की तैयारियों का जायजा लिया तथा प्रशिक्षित कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए कमीशनिंग कार्य किए जाने सहित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीपीआरओ , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गैसडी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सपा के वरिष्ठ नेता आनंद सिंह अन्नू सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल

गैसडी (बलरामपुर) ।सपा के वरिष्ठ नेता आनंद सिंह अन्नू ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी के बीच भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।आनंद सिंह अन्नू के आवास पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जिला महामंत्री रवि मिश्रा पूर्व प्रधान केके सिंह पूर्व गन्ना अध्यक्ष मनराज सिंह विजय सिंह प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ तथा सैकड़ो प्रधानों व गांव से जुड़े लोग जो हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।

उनके बीच में आनंद सिंह पूर्व अन्नू भइया ने अपने संबोधन में कहा कि जहां सम्मान नहीं जहां अपने कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं वहां जहां जनता का काम नहीं होगा वहां रह कर भी क्या करूं अपने ही लोगों का काम नहीं हो जात-पात के बारे में सोच कर काम होता है। वहां रहना उचित नहीं इसलिए हमने विकास की गंगा जहां बह रही है वहां आने का फैसला किया ।इसके पूर्व अपने सभी मिलने वालों से जिनका काम है हमेशा करता हूं उनसे भी राय सलाह लिया और क्षेत्र की जनता और विकास को ध्यान रखते हुए हमने उक्त फैसला लिया। जिसमें पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने सभी व्यक्तियों का काम सही काम करने का वचन दिया इसलिए मैं भाजपा में आया श्री सिंह ने हजारों जनता के बीच भाजपा नेताओं से शैलेश सिंह शैलू को 50000 मतों से अधिक जीतने का वादा वह आवाहन भी किया।