तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती
डेस्क ; तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसमें बिहार के पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर इन पांच संसदीय क्षेत्रों में आज रविवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है।
55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती
चुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। हरेक बूथ पर हथियारबंद सुरक्षा बल रहेंगे। इस चरण में 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इनके अतिरिक्त 18 हजार गृहरक्षक भी तैनात होंगे। दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदियों में नाव से पेट्रालिंग होगी। आपात स्थिति से निबटने के लिए एक मेडिकल एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी।
कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद
कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। रविवार की शाम भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कोसी क्षेत्र के 80 फीसदी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी।
कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी की जा रही है। नेपाल से आने व जाने वाले की सघन चेकिंग की जा रही है। सहरसा-दरभंगा सीमा और नवगछिया सीमा भी सील होगी। डीआईजी ने बताया कि जहां चुनाव नहीं होगा उस जिले से सटी सीमा को सील कर दिया जाएगा। सात मई को होने वाले चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए वीरपुर में हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा।
बताया कि कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में आपात स्थिति से निपटने के हेलीकॉप्ट पांच से दस मिनट में संबंधित जगह के आसपास पहुंच जाएगा। दियारा क्षेत्र में चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी से निपटने के लिए घुड़सवार दस्ता की तैनाती होगी। सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के दियारा इलाकों में घुड़सवार दस्ता की तैनाती होने से चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।
May 06 2024, 15:46