/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz *विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान की हत्या मामले में फरार इन दो आरोपियों के घर पुलिस ने डूगडूगी बजा चिपकाया इश्तेहार* Katihar
*विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान की हत्या मामले में फरार इन दो आरोपियों के घर पुलिस ने डूगडूगी बजा चिपकाया इश्तेहार*

कटिहार : बीते 6 मार्च को कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अबतक दो आरोपी छोटू पासवान और साबिर अली फरार चल रहे है। जिसे लेकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने फरार आरोपी छोटू पासवान और साबिर अली के घर पर कोर्ट के आदेश पर डूग-डूगी बजा कर इश्तेहार चस्पा किया है। इस बावत सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में अबतक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं रिमांड में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। जबकि फरार दो आरोपियों के घर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 मे कोर्ट के आदेश पर इस्थिहार चस्पा किया गया है। आगे फरार आरोपी हाजिर नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कटिहार से श्याम
कटिहार के इस अनुमंडल दूर होगी बिजली की समस्या, लगाया जा रहा उच्च क्षमता वाला ट्रांसफर

कटिहार : जिले के मनिहारी अनुमंडल में लगातार हो रही है। बिजली की समस्या दूर करने के लिए बिजली विभाग पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। लो वोल्टेज और उमस बड़ी गर्मी मे मनिहारी अनुमंडल में बिजली की सप्लाई एक बड़ी समस्या बना हुआ है। 

इसे लेकर लोगों ने कई बार अलग अलग मंच में इस समस्या का निदान के लिये आवाज बुलंद कर चुका है। इसी को लेकर मनिहारी के नवाबगंज मे उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर इंस्टॉल किया जा रहा है।  

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में यहाँ उच्च क्षमता वाला ट्रांसफर इंस्टॉल हो जाने से मनिहारी अनुमंडल के बिजली की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार कुरसेला में लगी भीषण आग,30 से 35 दुकान जलकर स्वाहा

कटिहार कुरसेला में लगी भीषण आग, देर रात हुये इस आग लगी में लगभग 30 से 35 दुकान जल स्वाहा हो गया, 

कुरसेला थाना क्षेत्र के बाजार में हुये इस घटना में आग लगी के कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन दुकानों मे हुये आगलगी से बड़ा नुकसान हुआ है, 

लोगों का शिकायत है की कटिहार से बड़ी दमकल पहुंचने में काफी लेट होने के कारण नुकसान ज्यादा हुआ है।

कटिहार में संधेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताया आत्महत्या की आशंका


कटिहार में संधेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताया आत्महत्या कि आशंका, सहायक थाना क्षेत्र की इमरजेंसी कॉलोनी रेलवे क्वार्टर में हुये इस घटना के बारे में पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक सेमी कुमारी की मां रेलवे डीआरएम बिल्डिंग में नौकरी करती है,

 ऐसे में आज उनके अनुपस्थिति में रेलवे क्वार्टर में 

ही सिमी ने आत्महत्या कर लिया है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच में जुड़ गई है ,

कटिहार के बारसोई प्रखंड स्थित आबादपुर पंचायत के मदारगाछी गांव में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से करीब 200 से अधिक घर जलकर नष्ट

कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड स्थित आबादपुर पंचायत के मदारगाछी गांव में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से करीब 200 से अधिक घर जलकर नष्ट हो गए है।

बताया जाता है कि इस आगलगी की घटना के क्रम में करीब एक दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर भी विस्फोट हुए हैं। इस घटना में स्थानीय एक महिला की जलने से मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची भी इस घटना में झुलस गई है।

बताया गया कि इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी श्वेताम दीक्षित दमकल के तीन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है.

कटिहार मे आग का कहर जारी, फिर आगलगी की घटना मे चार घर जलकर राख*

कटिहार : जिले के फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर वार्ड संख्या तीन में आग लगने से चार परिवार का पांच घर जलकर राख हो गया। आग की लपटे काफी भयावह हो गई थी मगर ग्रामीणों की अथक प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया नहीं तो सालेहपुर की स्थिति और भयावह हो सकती थी। अग्नि पीड़ित परिवार मोहम्मद गयासुद्दीन ने बताया कि उनकी पत्नी बीबी हाजरा घर में खाना बना रहे थी। खाना बनाने के दौरान उनके घर में आग लग गई और आग की लपटे काफी भयावह हो गयी और देखते हुए देखे आफताब का एक घर, मुमताज का एक घर, रेहान का एक घर, कुल चार परिवार का पांच घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में चार मवेशी, एक लाख रुपया नगद, समेत घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है। मुखिया अब्दुल माजीद, सरपंच मोहम्मद आमिरल उर्फ भुट्टो, मोहम्मद इकराम, तनवीर आलम पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटना की जानकारी फलका सीओ को दी तथा मुखिया अब्दुल माजीद के द्वारा अपने निजी कोष से सभी पीड़ित परिवार को तत्काल सुखा राशन उपलब्ध करा दिया गया है। कटिहार से श्याम
कटिहार के अहमदाबाद में लगी भीषण आग, लगभग 100 से अधिक घर जलकर स्वाहा

कटिहार के अहमदाबाद में लगी भीषण आग लगभग 100 से अधिक घर जलकर स्वाहा, गंगा नदी के कटाव वाला पूरा क्षेत्र बबल बन्ना गांव में लगी भीषण आग के बारे में बताया जा रहा है

 बीती रात खाना बनाने क्रम में आग लगा था जो देखते ही देखते पूरा गांव में फैल गया और लाखों की संपत्ति स्वभाव हो गया ,लोगों के पास भोजन और रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोग पूरी तरह परेशान है, 

स्थानीय लोग और दमकल के प्रयास से फिलहाल आग पर काबू पाया गया है,

कटिहार के इस पंचायत में भीषण आगलगी की घटना में 6 परिवार का घर जलकर हुआ राख

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फलका थाना क्षेत्र के गोबिन्दपुर पंचायत के वाहिदनगर में छह परिवार का सात घर जलकर राख हो गया। 

हालांकि आग कैसे लगी यह किसी को पता नही है पर अग्नि की ज्वाला काफी भयावह था। ग्रामीणों व अग्निशमन वाहन के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

अग्नि कांड की खबर सुनकर जनप्रतिनिधि व समाजसेवी पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही। 

इस अगलगी की इस घटना में लाखो रुपये का नुकसान हुआ है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार:-09 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद,बज्रगृह पहुंच चुके हैं ईवीएम व वीवी पेड मशीन

कटिहार में मतदान समाप्ति के बाद सारे ईवीएम व वीवी पेड मशीन तिंगछिया बाजार समिति स्थित बज्रगृह पहुंच चुके हैं।

 देर रात तक खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निगरानी में बज्रगृह में इन ईवीएम मशीन को रखा गया है। यह बज्रगृह सेना की निगरानी में 24सौ घँटा रहेगा। 

बतातें चलें कि जिले में 04 जून को मतगणना है। और लोकसभा क्षेत्र के 09 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इसी ईवीएम में बंद है। 

जिले में करीब 65 प्रतिशत मतदान होने की बात जिला प्रशासन के द्वारा बताई जा रही है।

लोकसभा चुनाव : कटिहार में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, सुबह 6 बजे से ही बुथों पर लोगो की दिख रही कतार

कटिहार : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को बिहार के 5 सीटों पर मतदान का कार्य हो रहा है। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये सभी सामान्य सीटें है। 

इधर कटिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने के लिए मतदाता सुबह 6 बजे से ही काफी उत्साहित दिख रहे हैं । मिर्चाईबारी स्थित इंदिरा गांधी पुस्तकालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 79 और 77 पर महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही। 

इस अवसर पर चलने में असमर्थ महिला कारो देवी भी मतदान करने के लिए रिक्शा से पहुंची है। करो देवी का कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान करने के मकसद से वह मतदान केंद्र पर पहुंची हैं। 

हालांकि मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे शुरू होगी मगर मतदाता 6:00 बजे से ही महिला और पुरुष पंक्तिबद्ध होकर खड़े दिख रहे।

कटिहार से श्याम