भीषण गर्मी में पानी और शौचालय के लिए भटकना पड़ रहा बाजार करने के लिए आए क्षेत्र वासियों को, बरगदवा वार्ड नंबर 1 गंदगियों का अंबारा
पचपेडवा-बलरामपुर। भीषण गर्मी जहां एक तरफ पूरे नगर पालिका क्षेत्र मे जल पियाऊ की कोई व्यवस्था नही है वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया शुलभ शौचालय बंद पड़ा रहता है उसपर सफाई कर्मचारी भी मोजूद नही रहता है पचपेडवा नगर पालिका परिषद को आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त है लेकिन तमाम कमियां खुलेआम दिखाईं पड़ रही है इस भीसड़ गर्मी मे जहां लोग आकर बजार मे अपनी जरूरत पूरा करने के लिए आते है लेकिन उन्हें नगर मे कहीं भी जल पीने के लिए जल पियाऊ की व्यवस्था नही है इस भीसड गर्मी मे महिलाएं बच्चे को पानी की जरूरत पड़ती है सामाज सेवी संस्थानों ओर से कहीं जल पियाऊ की व्यवस्था नही है आम तौर से लोग पचपेडवा नगर के मुख्य स्थानों बस स्टेशन नई नई बजार मस्जिद दुर्गा मंदिर रेहान चौराहा बरगदही चौराहा सीएससी अस्पताल समुदाइक स्वस्थ केंद्र जगदीशपुर ।
आदि मुख्य अस्थलो पर स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा जल पियाऊ व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे है वहीं दूसरी ओर शुलभ शौचालय को लेकर लोगो मे समस्या खड़ी रहती है नगर पालिका परिषद द्वारा बरगदवा वार्ड नंबर 1 शौचालय बना हुवा है प्रन्त लोगों को अवशक्ता पड़ने पर ताला लगा रहता है तथा सफाई कर्मचारी भी मोजूद नही रहते है वहीं पर वार्ड नंबर 1 बरगदवा गंदगियों का अंबारा मच्छरों का प्रकोप से हो जाते हैं लोग बीमार । महीने महीना सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं पिंकी शौचालय पुरानी बाजार। कई वर्षो से बंद रहता है जनता द्वारा पुनः निर्माण कार्य की जाने की मांग की जा रही है।अविनाश सिंह यूं से बात करने की कोशिश किया गया तो कई दिनों से बात नहीं हो पा रही थी यह वजह से उनका पक्ष नहीं ले पाया गया।
May 05 2024, 16:14