चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज के दसवीं बारहवीं पास मेधावी छात्र छात्राओं का हुआ़ सम्मान
![]()
सोहावल अयोध्या :शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज महोली की छात्र छात्राओं का समरोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन पटेश्वरी सिंह अध्यक्षता प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार ने की। बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधक,श्रीमती डा चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर लगभग दो दर्जन छात्र छात्राओ का सम्मान किया। दसवी कक्षा की जिला टाप टेन में शामिल पांचवी रेंक 96.33 अंक ,प्राप्त करने वाली शहजादी को जिला स्तर पर पांचवी रेंक वर्षा 93 .16 श्रद्धा जायसवाल 92 फीसदी सहित परी मिश्रा ,काजल कमल, सुभि, पूजा, यशवर्धन, बृजलाल ,अभय मिश्र,रिया ,तथाबारहवी कक्षा की छात्रा नैनसी दूबे 87 पलक गुप्ता 85.06 महिमा आंचल र84 .2 रवि रावत 83 ,आदि को बेहतर अंको के साथ उत्तीर्ण होने पर प्रबंधक चौहान ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
चौहान ने विद्यालय मे अधिकतर छात्राओ के अव्वल रहनै पर खुशी का इजहार किया।श्रीमती डा चौहान ने कहा कि आज के युग मे शिक्षा एक महत्वपूर्ण अंग है बच्चे कल के भविष्य है।शिक्षक की भूमिका ऐसी है जैसे पौधे का रोपण करने के बाद औलाद की तरह देखरेख कर बड़ा करता है।वही पौधा पेड़ का रूप लेकर फल के साथ पथिक को छाया देने का काम करता है।
इस मौके पर अभिभावको के साथ रिया सिंह प्रवीन कुमार मिश्र गंगा राम चौहान मंजू सिंह एकता सिंह नीलम सिंह शिक्षक शिक्षिकाऐ मौजूद रहीं।







May 04 2024, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k