*लोकतात्रिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : अनिल प्रताप सिंह*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर- अधिवक्ता परिषद इकाई द्वारा बार एसोसिएशन सीतापुर सभागार में अधिवक्ता समागम का आयोजन किंया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार अनिल प्रताप सिंह व मुख्य वक्ता परिषद अवध प्रांत अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहें। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी, महासचिव दिनेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक उमाकान्त मिश्र, विभाग प्रचाकर अभिषेक, प्रान्त पर्यावरण संयोजक विष्णुदत्त दीक्षित, अधिवक्ता परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हरिकरन लाल वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, गोविन्द मिश्रा रहें। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव जबकि संचालन श्रीराम रस्तोगी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में वन्देमातरम् बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष आरती राय के नेतृत्व में सविता, शशि अवस्थी, सरिता व सोनल त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हएु मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि लोकतात्रिक व्यवस्था के साथ देश को मजबूत और लोकतन्त्र को अक्षुण्य बनाये रखने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने में अधिवक्ता किसी तरह की कानूनी कार्यवाही में कमी न होने दें। वहीं मुख्य वक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान है। भारत की आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ताओं की अहम भूमिका विभिन्न क्षेत्रों में देखी जा सकती है।
इसी के साथ उपस्थित अन्य अधिवक्ताओं ने भी कार्यक्रम को ‘‘ राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका’’ विषय पर सम्बोधित किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव ने राष्ट्रगान के साथ किया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी अमरीष वर्मा, शैलेन्द्र सिंह रावत, मृत्युंजय प्रताप सिंह, आलोक कुमार तिवारी, अरविन्द पाण्डेय, जसकरन लाल, अरूण सिंह, वीरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, पंकज अवस्थी, विपुल, मीरा कटियार, मोनिका दीक्षित, नीलम गौड, अमित वर्मा, सूरज राय, अंजुल पाण्डेय, निर्भय जायसवाल, संदीप त्रिपाठी समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
May 04 2024, 17:52