अपने खानदान की राजनीतिक विरासत को बढ़ाती दिख रही शांभवी चौधरी, समस्तीपुर में मिल रहा भारी जनसमर्थन
डेस्क : लोकसभा चुनाव में इसबार बिहार के कई सीटों पर जहां भारी उलट-फेर देखने को मिल रहा है। वहीं कई दिग्गज नेताओं की अगली पीढ़ी अपने खानदान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पहली बार चुनाव मैदान में अपनी किशमत अजाम रहे है। जिसमें समस्तीपुर लोकसभा सीट शामिल है।
दरअसल इसबार समस्तीपुर सीट पर एक ही पार्टी जदयू के दो दिग्गज नेताओं और बिहार सरकार में मंत्री के बेटे-बेटी अपने खानदान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आमने-सामने है। जिनमें से एक है एनडीए गठबंधन समर्थित लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी है। इनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री माहेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी से माना जा रहा है। हालांकि इन सब के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीट पर चुनाव से पहले ही शांभवी चौधरी का पलड़ा भारी दिख रहा है।
कौन है शांभवी चौधरी
आइए आपको बताते है शांभवी चौधरी की पारिवारिक पृष्टभूमि के विषय मे। शांभवी चौधरी राजनीति में आई अपने खानदान की तीसरी पीढ़ी है। इनके दादा जी महावीर चौधरी कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। वे कई बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके थे। वहीं दूसरी पीढ़ी में इनके पिता ने अपने खानदान की राजनीति विरासत को बढ़ाया। अशोक चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से की थी। वे कांग्रेस और राजद के सरकार मे मंत्री भी रह चुके है। वहीं अब जदयू में शामिल होने के बाद से सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी है और बिहार सरकार में मंत्री के पद पर आशीन है। जबकि तीसरी पीढ़ी में शांभवी अब इस विरासत को आगे बढ़ाने के चुनाव मैदान में है। शांभवी लोजपा (आर) की टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव मैदान में है।
समस्तीपुर में मिल रहा अपार जनसमर्थन
शांभवी चौधरी इनदिनों अपने क्षेत्र में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। वे जहां भी जा रही हैं उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। बीते गुरूवार को कल्याणपुर विधानसभा के दर्जनों गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आशीर्वाद व समर्थन मांगा। इस दौरान चिलचिलाती धूप में भी जनता का अथाह प्रेम व अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिला। जगह-जगह एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो गरीबों की चिंता करते है उनकी चिंता करना और पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जिम्मेदारी हमारी हैं। ताकि गरीब कल्याण के लिए आज जो अनेकों योजनाएं जो चल रही हैं वो अगले पांच साल तक यूँ ही निरतंर चलता रहे और समृद्ध व विकसित समस्तीपुर के निर्माण के लिए आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे EVM के क्रम संख्या -2 हेलिकॉप्टर निशान के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से जीताने की अपील की।
आपको बताते चले कि यदि शांभवी चौधरी यह चुनाव जीत जाती है तो संसद में पहुंचने वाली वे सबस कम उम्र की सांसद होगी।
May 03 2024, 19:09