मधेपुरा में चार दिन कैंप करने के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, पहली बार लोकसभा चुनाव में किया तीन-तीन रोड शो
गया : : लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं नेताओं का अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार का तूफानी दौर चल रहा है। सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बाकी के बचे चरणों के चुनाव को लेकर चुनावी दौरा करने और जनसभा को संबोधित करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से मधेपुरा में कैंप करने के बाद बीते गुरुवार को पटना लौट आए।
पहली बार चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने किया रोड शो
29 अप्रैल से दो मई की शाम तक उन्होंने मधेपुरा में ही रहकर तीसरे चरण के पांचों लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं और रोड-शो किया। चार दिनी इस चुनावी प्रचार में उन्होंने 12 सभाएं और तीन रोड-शो किया।
बताते चले कि यह ऐसा पहला चुनाव है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में रोड-शो भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम को मधेपुरा से पटना लौटे। मुख्यमंत्री 29 अप्रैल को पटना से मधेपुरा के लिए रवाना हुए थे। पहले दिन मुख्यमंत्री ने तीन जनसभाएं की। इनमें खगड़िया, मधेपुरा और अररिया में एक-एक सभा हुई। 30 अप्रैल को झंझारपुर में एक तथा मधेपुरा में दो सभाएं कीं।
इसके अलावा उन्होंने मधेपुरा और सुपौल लोकसभा क्षेत्र में रोड-शो भी किया। लगातर दूसरे दिन एक मई को मुख्यमंत्री ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड-शो किया। साथ ही उस दिन तीन सभाएं भी की। इनमें झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में एक-एक सभा शामिल है।
दो मई को सुपौल, मधेपुरा व बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक-एक सभा की। इस तरह उन्होंने तीसरे चरण की पांच सीटों के अलावा एक सभा बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में की। बेगूसराय में चौथे चरण में मतदान है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री दूसरे चरण की सीटों पर भी प्रचार के लिए पांच दिनों तक मधेपुरा में कैंप किये हुए थे। इस चरण में सभी पांच सीट पर एनडीए की ओर से जदयू के उम्मीदवार ही लड़ रहे हैं।
May 03 2024, 18:16