गर्भवती महिलाओं,दिव्यांगों को लाइन से इतर करके प्राथमिकता पर वोटिंग कराएं : रोशन जैकब
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ डा0 रोशन जैकब एवं आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान आयुक्त एवं आईजी रेंज ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां पर पूर्व में कोई अप्रिय घटना घटित हुई हो, वहां पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चिन्हित करते हुये उनकी सूची तैयार कर ली जाये। बदमाश हो, गुंडा हो, बवाली हो उन पर कार्यवाही कर उनको बाहर कर दिया जाये। पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि ऐसा कोई भी बूथ न छूटे जहां पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी हो, उसकी तैयारी पहले से ही कर ली जाये। बूथों पर माइक्रो आर्ब्जवर व वेवकास्टिंग द्वारा निगरानी रखी जाये।
उन्होंने बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि फार्स को ठहरने हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जो भी वाहन मतदान में इस्तेमाल हो रहे हैं उन पर जीपीएस अवश्य लगाया जाये तथा बैरीयर पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाये जायें। उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी टीमों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि हल्के वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित करें। आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह भी अवैध शराब के वितरण एवं जहरीली शराब पर निगरानी रखें ताकि जहरीली शराब पीने से कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्यवाही न की जाये तथा 107/16 में व आचार संहिता उल्लंघन में की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली। सभी बूथों पर आवागमन हेतु रूटचार्ट की जानकारी ली तथा रूटचार्ट के अनुसार ही वाहनों का आवागमन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कार्मिक प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि ऐसा प्रशिक्षण कराया जाये ताकि कार्मिक हर चुनौतियों का सामना कर सकें। सभी बूथों पर छाया हेतु शेड, प्रकाश एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा बूथों पर दिव्यांगों, वृद्धजनों एवं गर्भवती महिलाओं को बैठनें व प्राथमिकता के आधार पर मतदान कराया जाये। जिन बूथों पर दिव्यांग मतदाता हैं, वहां पर रैम्प व उनके लिये शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ की समीक्षा कर ली जाये ताकि वह अपना कार्य सकुशल ढंग से सम्पन्न करें।
स्वीप आयोजन के संबंध में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि स्वीप आयोजन के अन्तर्गत ऐसे आयोजन किये जायें, जिसमें महिलाओं की भागीदारी हो और महिलाएं मतदान के प्रति जागरूक हों, क्यों कि हमें महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वोटिंग पर्ची का वितरण शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बूथों पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि जहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होगीं, वहां पर साईनेज, सीसीटीवी व लाउडस्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में अब तक प्राप्त हुयी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की एवं मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति द्वारा जारी नोटिसों पर हुयी कार्यवाहियों के विषय में जानकारी लेते हुये विशेष निगरानी रखे जाने के निर्देश संबंधित को दिये। सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राखी वर्मा, सभी उपजिलाधिकारी सहित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।आरएमपी इण्टर कालेज में पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पहुंचकर प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुये रूट मैप चार्ट पर गहनता से अवलोकन किया। आयुक्त ने निर्देश देते हुये कहा कि रवानगी स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पीने हेतु पानी, छाया व बैठने हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु साईनेज बोर्ड अवश्य लगाये जायें ताकि जो भी पोलिंग पार्टियां रवाना हों, वह ससमय रवाना हो जायें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। एटीसी के निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को देखा एवं निर्देश दिये कि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सीसीटीवी कैमरे 24 घण्टे संचालित रहें, कोई भी कैमरा बन्द न हो। हर स्थानों पर साईनेज बोर्ड अवश्य लगाये जायें ताकि आवागमन में कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाये। मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस का पूर्ण रूप से मतदान एवं मतगणना स्थल पर प्रतिबन्धित रहेगा।
May 03 2024, 18:08