भागवत कथा से श्रोता गण हुए भावविभोर
![]()
बीकापुर अयोध्या ।चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्राअंतर्गत परोमा गांव में चल रही साप्ताहिक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यास पीठाधीश्वर आचार्य पंडित अमर देव तिवारी अपनी अमृत मई वाणी की वर्षा करते हुए संगीत मई कथा के माध्यम से सुखदेव द्वारा कही कथा से जिस तरह राजा परीक्षित को मोक्ष दिलाई थी उसी तरह प्रमुख यजमान पंडित सुरेंद्र तिवारी एवं पत्नी श्रीमती यशोदा देवी को मोक्ष की प्राप्ति का प्रयास करना बताते हुए आचार्य श्री तिवारी हिरण्या कश्यप को भक्ति से मिली शक्ति के दुरुपयोग एवं बढ़ी असुरी शक्ति का विस्तार से वर्णन करने के साथ उनके पुत्र के रूप में जन्मे प्रहलाद की भक्ति और नारायण- नारायण के जाप से मिली शक्ति को बताते हुए।
हिरण्या कश्यप द्वारा बार-बार प्रहलाद को करने का प्रयास असफल होते होलिका के वरदान मिले रहने के बाद भी अपने भक्त की रक्षा किस तरह से भगवान करते हैं। इसे बताते हुए आचार्य श्री तिवारी की बातों को सुनकर श्रोतागण भक्ति के रस से शराबोर होकर प्रभु के द्वारा भक्तों के कल्याण को सोच कर प्रभु की भक्ति में डुबकी लगाने लगे। आचार्य श्री तिवारी की स्वरचित गीत देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ पर श्रोतागण भाव विभोर होकर नाचने के लिए मजबूर होते कथा सुनने वाले देखे गये हैं।भागवत कथा से प्रभावित होकर प्रतिदिन लोगों की कथा श्रवण करने की संख्या बढ़ती हुई हजारों पर पहुंचती जा रही है। कथा से प्रभावित होकर हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह, महासचिव राजन सिंह ,जिला सचिव अयोध्या संतोष दुबे अपनी लाव लश्कर के साथ पहुंचकर घंटो कथा श्रवण किया। तथा व्यास पीठाधीश्वर आचार्य श्री तिवारी की कथा से प्रभावित होकर श्री तिवारी को माला पहनकर तथा अंग वस्त्र भेंट करने के बाद राधा कृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा इसी तरह की कथा से सनातन धर्म का विकास एवं विस्तार होना कहते हुए। प्रदेश अध्यक्ष विनोद ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते रहे हैं।
उक्त कथा में आने वाले भक्तगणों को सम्मानजनक स्थान देते राजेंद्र तिवारी, धर्मराज तिवारी ,राम लखन तिवारी, जनार्दन तिवारी ,अनिल तिवारी ,अशोक तिवारी ,एवं रिस्तेदार आदि परिवार के लोग कथा श्रवण करने वाले भक्तों भक्तजनों की सेवा में लग कर श्रोता गणों को उचित स्थान पर बैठाते रहे है।







May 03 2024, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k