सारण से एनडीए प्रत्याशी रुड़ी के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित, कहा-मोदी के शासनकाल में देश की बढ़ी है हैसियत
डेस्क : सारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बीते गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा भरा। इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। वहीं नामांकन के बाद रक्षा मंत्री ने छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि भारत की दुनिया में हैसियत बढ़ी है। पड़ोसी देशों ने भी मान लिया है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा। भारत सीमा के अंदर भी दुश्मनों को मार सकता है और बाहर भी मारने की क्षमता रखता है।
रक्षा मंत्री ने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए यूपीए सरकार को घेरा। कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत का आकार बढ़ा है। कांग्रेस सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान पर थी और अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है। अर्थशास्त्रित्त्यों के अनुसार और मेरा दावा है कि भारत तीन साल में तीसरे पायदान पर खड़ा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बिना लोक-लाज के नहीं चलता है। सभी यह ठान लें कि लालटेन युग की वापसी अब नहीं करानी है। सभा को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, संजय झा, संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।
May 03 2024, 12:59