मां के साथ हाजीपुर समाहरणालय पहुंच चिराग पासवान ने भरा नामांकन पर्चा, जनसभा को संबोधित करते हुए चाचा पारस को लेकर कही यह बड़ी बात
डेस्क ; दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के परंपरागत हाजीपुर लोकसभा सीट से आज उनके बेटे लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व चिराग पासवान ने सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव, चिराग की मां रीना पासवान,प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, लालगंज विधायक संजय सिंह एवं चिराग के बहनोई अरुण भारती मौजूद रहे।
चाचा पारस को हमेशा माना पिता तुल्य ; चिराग पासवान
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद चिराग पासवान ने जन सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने अपने चाचा रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, आज मेरे चाचा जी, मेरे अभिभावक जिनको मैंने हमेशा अपना पिता माना, आज के दिन एक मुझे अपना बेटा मान लेते। तमाम गिले सिकवे भूल कर एक बार मंच पर आकर मुझे गले लगा लेते। मैं तमाम पिछली बातों को भूल जाता। पर आज भी उन्होंने मेरे लिए वहीं नफरत रखा। लेकिन मैं उनको आज भी उनको उतना ही इज्जत देता हूं।
बता दें लगातार दो बार जमुई से सांसद रहे चिराग पासवान के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट है। इसके लिए उन्होंने अपने चाचा 2019 में इस सीट से विजयी रहे निवर्तमान सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से लंबी लड़ाई के बाद यह सीट अपने हिस्से में लिया है।
इस सीट पर पशुपति कुमार पारस जब लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी और उस वक्त पार्टी और परिवार एकजुट था। लेकिन रामविलास के निधन के बाद पशुपति पारस ने चिराग से संबंध तोड़ लिए और पार्टी को भी दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया था। हालांकि,दोनों गुट एनडीए का हिस्सा हैं।
May 03 2024, 10:59