अधिकारियों को किया गया सम्मानित
![]()
अयोध्या।न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद की जा रही है। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य (2275/-प्रति कुंतल)दिलाने हेतु तथा गेहूं खरीद हेतु सर्वाधिक प्रयास एवं मेहनत करने वाले विपणन निरीक्षकों को पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था के अंतर्गत अयोध्या संभाग में विपणन निरीक्षक अमेठी जिनके द्वारा सप्ताह में पूरे मंडल में सर्वाधिक गेहूं खरीद की गई ,को मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
संभागीय खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल द्वारा बताया गया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य अथवा इससे अधिक मूल्य प्राप्त हो रहा है।मंडल में गेहूं खरीद योजना सफलतापूर्वक संचालित हो रही है ।मंडलायुक्त द्वारा गेहूं खरीद योजना की समीक्षा भी की गई जिसमें पाया गया कि मंडल में 18800 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है, मंडल में विभिन्न क्रय एजेंसियों के 420 क्रय केंद्र स्थापित कराए गए हैं,तथा किसानों का 95% भुगतान कर दिया गया है ।
किसानों को 48 घंटे के अंदर उनके खाते में सीधे भुगतान कराया जा रहा है।विभागीय अधिकारी गेहूं खरीद बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं । इसी कड़ी में मंडलायुक्त स्तर से भी किसान भाइयों से अपील की गई कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर आर0एम0ओ0 सतेंद्र नाथ पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।












May 02 2024, 18:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k