बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया
नवाबगंज (गोंडा)। देशभर में चर्चा का विषय बनी कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। करण भूषण सिंह कल अपना नामांकन करेंगे। फिलहाल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक उन्हें बीजेपी पार्टी कार्यालय से फॉर्म ए और बी दे दिया गया है। जबकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं है।
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे और कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण भूषण सिंह को बीजेपी से टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर है। उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। एक वीडियो में बृजभूषण सिंह की मौजूदगी में करण भूषण सिंह और सांसद जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं और करनभूषण सिंह अपने पिता का चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले बृजभूषण सिंह के बेटे सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने करण भूषण को टिकट मिलने की जानकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को भी दी थी।
बताया जाता है कि बेटे को टिकट मिलने की जानकारी बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने समर्थकों को दिया है। उन्होंने समर्थकों से क्षेत्र में जाकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है। भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह कल 11 बजे अपना नामांकन भाजपा के नेताओ साथ करेंगे। फिलहाल आधिकारिक तौर पर अभी कोई लिस्ट सामने नहीं आई है। जबकि जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि करण भूषण सिंह ने भाजपा से चार सेट फॉर्म खरीदा है।।फिलहाल पैतृक गांव विश्वनोहरपुर मे समर्थकों की भीड करनभूषण सिंह की नयी पारी की बधाई दे रही है वही तमाम वाटसप ग्रुपों पर भी करनभूषण सिंह की बधाई चल रही है ।
बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर थोडी देर पहले एक लिस्ट जारी कर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है करनभूषण के आने की सूचना के बाद से लोगों मे खुशी का माहौल है।बधाई देने वालों मे तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय रमापति शास्त्री वेदप्रकाश दुबे जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूर्यलाल दुबे राजेश गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह प्रधान बहादुरा हरनाम सिंह दौलतपुर प्रधान कृष्ण लाल यादव बालापुर प्रधान रिशू श्रीवास्तव कनकपुर विपिन सिह गौरीया रंजीत लिदेहना ग्रंट गिरधारी पप्पू सागर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भाजपा नेता अवधेश सिंह राकेश यादव डा संजय दुबे पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव जितेंद्र तिवारी राजाराम यादव मनीष पाठक कुलदीप सिंह लालजी सिंह रवि सिंह राहुल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। ।
May 02 2024, 17:43