पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी रम्पुरा राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ को मुखविर की सूचना पर कास्तकार कोल्ड के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 फावड़ा बरामद कर कार्यवाही की जा रही है l रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी रम्पुरा राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ ।
अभियुक्त द्वारा यशवन्त उर्फ सोनू के साथ गाली गलौज करना मना करने पर जान से मारने की नियत से फावड़े से वार करना जिससे यशवन्त उर्फ सोनू के माथे पर गंभीर चोटे आना तथा मजरूब यशवन्त उर्फ सोनू की मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर दी थी । मजरूब के भाई राजीव कुमार पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम रम्पुरा कोतवाली फतेहगढ के प्रार्थना पत्र के आधार पर रामप्रकाश सहित तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी । गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज पर अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी रम्पुरा राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ को मुखविर की सूचना पर कास्तकार कोल्ड के पास से गिरफ्तार किया गया l साथ ही अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा बरामद कर कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को शाम मेरा व बेटे शिवराजन व बहू सरिता का परिवारिक यशवन्त उर्फ सोनू से विवाद हो गया था जिस पर व बहू ने गुस्से में आकर शिवराजन से कहा था कि यशवन्त उर्फ सोनू को जान से मार दो जिस पर शिवराजन ने पास में रखे फाड़वे से यशवन्त उर्फ सोनू को जान से मारने के उद्देश्य से हमला किया था जिससे फावड़ा यशवन्त उर्फ सोनू के सिर में लगा तो वह जमीन पर गिर गया था l लोगो को लगा कि यशवन्त उर्फ सोनू मर गया सभी लोग मौके से भाग गये थे ।
गिरफ्तार करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम में उ0नि0 मो0 सरताज, का0 विक्रान्त मौजूद रहे l
May 02 2024, 16:32