ग्राम मझरी पासिंन में अचानक आग लगने से लगभग एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम मझरी पासिंन में अचानक आग लगने से लगभग एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख, घर गृहस्थी के समान सहित लाखों की नकदी जली, ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर पाया काबू।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में दोपहर अचानक शकील के घर से अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और चल रही तेज हवाओं के चलते देखते ही-देखते एक दर्जन से अधिक मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आग लगने की सूचना चौकी पुलिस व अग्नि शमन विभाग को दी।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों ने निजी साधनों व पंपिंग सेटों की मदद से आग पर काबू पाया, आग बुझने के उपरांत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर शीघ्र मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि, 12000 की नकदी सहित लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की घर गृहस्थी का सामान जल गया है।
ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव ने बताया कि गांव के शकील, वकील, कपिल, अनारा, सबीरा, असलम, सुफियान, रिजवान, इरफान, बबलू, मतुंना, अकबर, शोएब, लइककुनिशा, नेकपाल, रामकली आदि के घर आग लगने से घर गृहस्थी के समान सहित भारी मात्रा में नकदी भी जल गई है।
May 02 2024, 16:22