10 वर्षीय बच्चे ने दबाया तमंचे का ट्रिगर, बहन की मौत
उन्नाव । सदर क्षेत्र के गदनखेड़ा में संदिग्ध हालत में 16 वर्षीय किशोरी के पैर में गोली लग गई। समय से इलाज न मिलने और अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे द्वारा तमंचे का ट्रिगर दबाने से किशोरी को गोली लगने की बात कही है। मौके पर तमंचा न मिलने से पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है।
गदन खेड़ा निवासी भोलेनाथ तिवारी के तीन बच्चे हैं। जिसमें 16 वर्षीय बेटी इशिता, 13 वर्षीय नैंसी व 10 वर्षीय बेटा सोमनाथ है। बुधवार देर रात भोलेनाथ घर पर नहीं था। इसी बीच घर में रखा तमंचा उसके बेटे सोमनाथ के हाथ लग गया।
तमंचा लेकर सोमनाथ कमरे से बाहर निकला। इसी बीच अचानक ट्रिगर दब गया और गोली सामने खड़ी 16 वर्षीय बहन इशिता के जांघ में जा घुसी। वह खून से लथपथ हो गई। गोली की आवाज सुनने और इशिता के घायल होने के बाद भी करीब एक घंटे किसी ने उसको अस्पताल नहीं पहुंचाया। जानकारी पर पिता घर पहुंचा और उसे अस्पताल लेकर भागा पर रास्ते में ही मौत हो गई। सदर कोतवाल प्रमोद मिश्र ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घर पर तमंचा भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने जब स्वजन से तहरीर मांगी तो कोई भी तहरीर देने के लिए तैयार नहीं हुआ। कोतवाल ने बताया कि इशिता को गोली कैसे लगी जांच में सच सामने लाया जाएगा।
May 02 2024, 15:31