*लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के साथ डा.महिमा शंकर द्विवेदी के संयोजन में स्वागत,और की गई बैठक*
जनपद में ब्राह्मण समाज के विशिष्ट जनों एवं वरिष्ठ सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी के साथ डा.महिमा शंकर द्विवेदी के संयोजन में आहुति की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी जी ने किया। बैठक का संचालन डॉक्टर डी.एस.मिश्रा एवं सांसद का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर डा.मुकेश ने किया।
बैठक में प्रमुख लोगों में भाजपा के जिला अध्यक्ष डा. आर.ए.वर्मा जी,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पांडे जी,पूर्व भाजपा अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी जी, डा. सीता शरण त्रिपाठी जी, ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष रमेश दूबे जी, बाहुबली नवल किशोर मिश्रा जी, जिला पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी जी, प्रधान अतुल पांडेय जी,मनोज शुक्ला जी, बसपा पूर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरविंद दूबे जी, सभासद प्रवीण मिश्रा जी, अरूण तिवारी जी, एडवोकेट अतुल शुक्ला जी, अमर बहादुर दूबे जी, धर्मेन्द्र दूबे जी,भाजपा जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी जी सहित गणमान्य लोगों की उपस्थित में माननीय सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी जी ने कहा कि मैं अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी किसी से उसकी जाति या पार्टी पूछ कर सहयोग नहीं किया मैं सबके लिए काम करती हूं।
सुल्तानपुर को विकास के साथ शक्तिशाली बनाने के लिए आयी हूं। विगत पांच सालों का हमारा आपके साथ आचरण व्यवहार कार्य करने की पद्धति यदि आपके अनुकूल है तो आप सभी अधिक से अधिक मतदान हमारे पक्ष में करें मै सुल्तानपुर की जनता के लिए मां के रूप मे हूं जिसका निर्वहन हमेशा करती रहूंगी, यद्यपि कि पूरे देश मे यहां तक की विदेश में भी अगर हमारी संतान को कोई पीड़ा होती है तो उसका निवारण करने की क्षमता हमें है।
राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंध भी रखती हूं जैसे अभी हमने कोरोना काल में देश में एवं देश के बाहर फंसे अपने बच्चों को निकालने के लिए हमने दूतावास तक का प्रयोग किया साथ ही सुल्तानपुर जिले के विकास में यहां की सड़क अत्याधुनिक पशु अस्पताल, मेडिकल कालेज सहित अनेक योजनाओं को लायी हूं जो कि आप सभी के सामने दिखाई पड़ रही हैं। आगे भी यहां के विकास मे कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी यह मेरी प्राथमिकता मे है। बैठक में उपस्थित सभी ब्राहमण समाज के विशिष्ट जनों ने एक स्वर में कहा कि अब हम सभी मां का पुत्रवत चुनाव प्रचार करने के साथ भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेते हैं ।।
May 01 2024, 14:02