मूक-बधिर और श्रवण दोष बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं सुगम्य वर्कशीट वितरित की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्रशिक्षा अभियान के अंतर्गत, समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के लिए दिव्यांग बच्चों को विशेष सुगम्य वर्कशीट का वितरण प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किया गया।
विशेष शिक्षक राजीव कुमार वर्मा ने वर्क शीट की उपयोगिता उसके प्रयोग करने की तकनीक तथा बच्चों को वर्क शीट पर कार्य कराते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने इस मौके पर मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वह दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव और आत्मीय सम्बन्ध रखें जिससे दिव्यांग बच्चों को भी विधालय में सामान्य बच्चों की ही तरह विद्यालय में अच्छे वातावरण में सीखने और जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिले।इस अवसर पर पांच मूक-बधिर और श्रवण दोष बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं सुगम्य वर्कशीट वितरित की गई।
कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक रामचन्द्र वर्मा,जुबेर वारिस सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, देशराज ज्ञानवती,दिलीप कुमार,मैना देवी, भोली, सोनू आदि उपस्थित थे।
Apr 30 2024, 14:51