/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के साथ डा.महिमा शंकर द्विवेदी के संयोजन में स्वागत,और की गई बैठक* sultanpur
*लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के साथ डा.महिमा शंकर द्विवेदी के संयोजन में स्वागत,और की गई बैठक*
जनपद में ब्राह्मण समाज के विशिष्ट जनों एवं वरिष्ठ सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी के साथ डा.महिमा शंकर द्विवेदी के संयोजन में आहुति की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी जी ने किया। बैठक का संचालन डॉक्टर डी.एस.मिश्रा एवं सांसद का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर डा.मुकेश ने किया। बैठक में प्रमुख लोगों में भाजपा के जिला अध्यक्ष डा. आर.ए.वर्मा जी,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पांडे जी,पूर्व भाजपा अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी जी, डा. सीता शरण त्रिपाठी जी, ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष रमेश दूबे जी, बाहुबली नवल किशोर मिश्रा जी, जिला पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी जी, प्रधान अतुल पांडेय जी,मनोज शुक्ला जी, बसपा पूर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरविंद दूबे जी, सभासद प्रवीण मिश्रा जी, अरूण तिवारी जी, एडवोकेट अतुल शुक्ला जी, अमर बहादुर दूबे जी, धर्मेन्द्र दूबे जी,भाजपा जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी जी सहित गणमान्य लोगों की उपस्थित में माननीय सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी जी ने कहा कि मैं अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी किसी से उसकी जाति या पार्टी पूछ कर सहयोग नहीं किया मैं सबके लिए काम करती हूं।

सुल्तानपुर को विकास के साथ शक्तिशाली बनाने के लिए आयी हूं। विगत पांच सालों का हमारा आपके साथ आचरण व्यवहार कार्य करने की पद्धति यदि आपके अनुकूल है तो आप सभी अधिक से अधिक मतदान हमारे पक्ष में करें मै सुल्तानपुर की जनता के लिए मां के रूप मे हूं जिसका निर्वहन हमेशा करती रहूंगी, यद्यपि कि पूरे देश मे यहां तक की विदेश में भी अगर हमारी संतान को कोई पीड़ा होती है तो उसका निवारण करने की क्षमता हमें है।

राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंध भी रखती हूं जैसे अभी हमने कोरोना काल में देश में एवं देश के बाहर फंसे अपने बच्चों को निकालने के लिए हमने दूतावास तक का प्रयोग किया साथ ही सुल्तानपुर जिले के विकास में यहां की सड़क अत्याधुनिक पशु अस्पताल, मेडिकल कालेज सहित अनेक योजनाओं को लायी हूं जो कि आप सभी के सामने दिखाई पड़ रही हैं। आगे भी यहां के विकास मे कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी यह मेरी प्राथमिकता मे है। बैठक में उपस्थित सभी ब्राहमण समाज के विशिष्ट जनों ने एक स्वर में कहा कि अब हम सभी मां का पुत्रवत चुनाव प्रचार करने के साथ भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेते हैं ।।
*नामांकन के प्रथम दिन 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये कुल 22 सेटो में नामांकन पत्र किये गये क्रय।*
सुलतानपुर 29 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद के 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम दिन नामांकन कक्ष से कुल-13 प्रत्याशियों द्वारा कुल-22 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इण्डिया पार्टी से डॉ0 शिवशंकर इण्डियन सुत पवन कुमार द्वारा 01 सेट, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से जयप्रकाश सुत हरिराम द्वारा 01 सेट, राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी से हरीलाल गौतम सुत स्व0 जयश्री द्वारा 01 सेट, समाजवादी पार्टी से रामभुआल निषाद सुत जगदीश निषाद द्वारा 04 सेट, बहुजन समाज पार्टी से उदयराज वर्मा सुत रामसूरत वर्मा द्वारा 04 सेट, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिव फ्रन्ट पार्टी से शशांक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा द्वारा 02 सेट, आजाद पार्टी से गिरीशलाल सुत रामलखन द्वारा 01 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में बब्लू चौधरी बाल्मीकि सुत साहब लाल द्वारा 02 सेट, जयराज गौतम सुत जयश्री द्वारा 02 सेट, मो0 आसिफ सुत स्व0 मो0 शरीफ द्वारा 01 सेट, मनोज कुमार सुत रामकेवल विश्वकर्मा द्वारा 01 सेट, पूनम कोरी पत्नी स्व0 रमेश कोरी द्वारा 01 सेट, पीताम्बर निषाद सुत स्व0 महराजदीन द्वारा 01 सेट क्रय किया गया। इस प्रकार नामांकन के प्रथम दिन कुल 22 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व वैरीकेटिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
*4 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव का जनपद आगमन, तैयारियों में जुटे कांग्रेसी*
सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए 4 मई दिन शनिवार को कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय जनपद सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं। जहां जिले के कांग्रेस नेताओ,कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों और इंडिया गठबंधन (सपा) के प्रत्याशी राम भुआल निषाद तथा सपा पदाधिकारीयों के साथ 'समन्वय बैठक' कर लोकसभा चुनाव में तेजी लाने हेतु कार्यकर्ताओ व नेताओं में जोश भरेंगे। पार्टी महासचिव/प्रदेश प्रभारी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि 4 मई को पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का आगमन जिले में हो रहा है और वह पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अथवा इंडिया गठबंधन (सपा) प्रत्याशी के साथ सामनवय बैठक कर चुनावी चर्चा के साथ पार्टी के समस्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत का परचम लहर सके। वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने के लिए जनपद के समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी के समस्त पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*भाभी से रंजिश के चलते ननद ने साढे तीन साल की भतीजी की गला दबाकर उतारा मौत के घाट*
सुल्तानपुर में बुआ ने अपनी भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के पीछे नंद भाभी का आपसी विवाद बताया जा रहा है। वहीं मृतक बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर कर लिया है। साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का। इसी गांव का रहने वाला संतलाल निषाद दुबई में कमाने गया हुआ है। उनकी पत्नी कुमारी यहां अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। इसी घर में संतलाल की बहन अर्चना का अक्सर कुमारी का विवाद होता रहता था। आरोप है कि रविवार को जब कुमारी किसी कार्य से घर से बाहर गई। उसी दरम्यान अर्चना उसकी तीन वर्षीय मासूम बेटी को अपने साथ लिवा ले गई। वहीं जब कुमारी घर पहुंची तो अपनी बेटी को न देख परेशान हो उठीं काफी खोजबीन की गई लेकिन मासूम बच्ची का पता न चल सका। वहीं जब खोजबीन के दौरान लोगों ने अर्चना के कमरे का ताला खोला तो बहाना बनाकर वो गायब हो गई और कमरे के अंदर चारपाई के नीचे मासूम बच्ची का शव पड़ा हुआ था। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई ।कुमारी की माने तो अर्चना ने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों के साथ साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बुआ अर्चना पर केस दर्ज कर लिया है साथ ही उसे आज सुबह गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस की माने तो कुमारी और अर्चना में अक्सर विवाद होता रहता था। इसी के चलते क्रोध में आकर अर्चना ने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी।
*सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट महीनों से है बंद,सीएमएस श्री गोयल ने शासन को भेजा पत्र,जानें पूरा मामला*

सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट आखिर चार महीने से ठप है। प्लांट बंद होने से खासकर इमरजेंसी में भी मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी पड़ रही है। इसकी वजह से मरीजाें व चिकित्सा कर्मियों के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है। बजट के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट की हालत अंधकार में डूबती नजर आ रही।
कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हो रहे मरीजाें की मौत को देखते हुए सांसद व तत्कालीन डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की पहल की थी। दोनों लोगों के प्रयास से जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री केयर फंड से मेडिकल कॉलेज परिसर में PSA
ऑक्सीजन प्लांट (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट) की स्थापना हो सकी। इसके निर्माण में भारी भरकम पैसा खर्च किया गया जिसका लोकार्पण सांसद मेनका गांधी व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया था। प्लांट शुरू होने के बाद इमरजेंसी समेत वार्डों में भी ऑक्सीजन की दिक्कत दूर हो गई थी। प्रति मिनट 960 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला प्लांट स्थापित होने मरीजों को जीवनदान मिलता था। वही ऑक्सीजन प्लांट वायुमंडल की हवा से ऑक्सीजन लेकर सीधे अस्पतालों को पंप करता है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बड़े प्लांट में कूलिंग मेथड से बनते हैं। जिसे गैस से लिक्विड में बदला जाता है। उसके बाद क्रायो टैंकर के जरिए अस्पतालों के टैंक में डाला जाता है। ऑक्सीजन प्लांट के सुधार कार्य के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। बजट मिलते ही प्लांट को सही कराया जाएगा।
*सात मई तक पर्चे की जांच एवं 9 मई तक पर्चा वापसी के साथ कल से 6 मई तक होगा नामांकन*
सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होगा नामांकन। छठवें चरण में होना है। सुल्तानपुर में मतदान। इस दौरान ट्रैफिक का भी रहेगा शहर में डायवर्सन। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है।जिलाधिकारी के कोर्ट रूम को नामांकन कक्ष बनाया गया है। जहां पर सी सी टीवी और उनको देखने के लिए स्क्रीन भी लग चुकी है।जगह जगह बैरीकेडिंग लग चुकी।100 मीटर दूर वाली भी बैरिकेडिंग भी आज पूरी कर ली गयी है। वहीं महत्वपूर्ण दिनांक को लेकर 3 फ्लेक्स भी लगा दिए गए हैं जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। दिनांक 29 अप्रैल से लेकर 06 मई तक प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन,7 मई को पर्चा की जांच होगी ।वहीं प्रत्याशी 9 मई तक वापस ले सकते हैं अपना नाम । कैंडिडेट को नामांकन के लिए 1 प्लस 4 का इस्तेमाल किया गया है।जिसके तहत 4 लोग कैंडिडेट के साथ केवल नामाँकन कछ में आ सकते हैं। बाइट-कृतक ज्योत्सना जिलाधिकारी सुल्तानपुर।
*मुसीबत हो तब हर मर्ज की दवा है आपकी सांसद : मेनका*
*मुझे हिंदू हो या मुसलमान सब बोलते माता जी : सांसद मेनका*

*मेरे रोम-रोम में हैं सैनिक का खून : सांसद*

*सुल्तानपुर में थी 160 जमीनी लड़ाइयां अब रह गई 30 से 40 : सांसद*

*सांसद ने सुल्तानपुर वि.स.में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित*

सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 24 वें दिन सुलतानपुर वि.स.में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने अमहट में पूर्व सैनिक रेवती रमण तिवारी के संयोजन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा मेरे पिता भी सैनिक थे। 1971 की लड़ाई में वह लद्दाख में थे,तब मैं डर कर बहुत रोई थी। मेरी और मेरे भाई बहनों की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश में स्थित लॉरेंस स्कूल, सनावर में हुई।मेरे रोम-रोम में सैनिक का खून है। मैं समय की बहुत पाबंद भी हूं। राजनीति में जब मैं लेट होती हूं तब मुझे खुद पर चिढ़ आती है।मुझे सैनिकों की सेवा व अनुशासन पर बहुत गर्व है।मैं प्रात 7:00 बजे से जनता दरबार लगाकर लोगों से सीधे मिलती हूं। किसी के साथ अन्याय हुआ हो किसी की जमीन किसी ने कब्जा कर ली हो,किसी का सरकारी अफसर काम ना कर रहा हो। मुसीबत हो तब आपकी सांसद हर मर्ज की दवा है। मैं आपकी मुसीबत में हर तरह के काम बिना भेदभाव करती हूं। मैं 1100 गांव का दौरा एक दो बार कर चुकी हूं।मैं हर 15 दिन में एक नई सौगात लाती रही हूं। कोरोना काल में जब सब घर में थे तब भी मैं घूम कर आपकी चिंता करती थी।मैंने जब मदद का दरवाजा खोला तब क्षेत्र अपने आप थम गया।पहले सुल्तानपुर में गांवों में 160 जमीनी लड़ाइयां थी।अब 30 से 40 तक रह गई हैं। हमने लेखपालों को बहुत दबाव डालकर काम कराया है।पहले लेखपाल रिश्वत लेकर काम करते थे।हम तीन- चार लाख वोट से जीते तो सुल्तानपुर का हर व्यक्ति ताकतवर होगा। सांसद श्रीमती गांधी ने बलरामऊ में रूस्तम हाशमी,जया सिंह व गुलफूल बेगम के संयोजन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैं मां हूं।मुझे हिंदू - मुसलमान सब माता जी बोलते हैं। हम भेदभाव नहीं प्यार और सेवा की राजनीति करते हैं।यहां पर अब्दुल्ला खान ने बताया कि सांसद मेनका गांधी विना भेदभाव सबका काम करती है। उन्होंने बताया कोरोना कल में उनके रिश्तेदार कतर में फंसे थे। उसका नंबर भारत आने के लिए 3 महीने बाद था‌ बहन की शादी थी।मैंने मां मेनका को जानकारी दी।सांसद ने व्यवस्था कर मेरे रिश्तेदार को कतर से हिंदुस्तान वापस बुलाई ।और वह अपनी बहन की शादी में शामिल भी हुआ। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से सांसद मेनका को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। विधायक विनोद सिंह, रुद्र नारी संस्थान की अध्यक्ष जया सिंह ने सभा को संबोधित किया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधीनगर रविवार को अकारीपुर, रामापुर,भाई,वैजापुर,पकडी,ओदरा, बलरामऊ,सूदनापुर,भरथीपुर,शहरी, जुड़ापट्टी,चौबेपुर,चन्दीपुर,भटवारा,तिवारीपुर समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। विभिन्न कार्यक्रमों में विधानसभा प्रभारी सतीश तिवारी,विधानसभा संयोजक आलोक आर्या,पूर्व बार अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, रूपेश सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, अखिलेश जायसवाल,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू, डिंपल सिंह,आनन्द चौबे,काली सहाय पाठक,मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह,सुभाष वर्मा,सूर्य नारायण पाण्डे‌,आकाश जायसवाल,नदीम ख़ान,संदीप मिश्रा,अफाक अहमद,बाबू प्रधान, संदीप गुप्ता,अनवर खां,प्रधान पकड़ी‌ विजय कुमार, जानकी वर्मा,राम अवध यादव,जितेंद्र चौबे, सोहनलाल निषाद,जंग बहादुर सिंह,रिंकू यादव,संतोष सिंह,सतीश सिंह,गोविंद त्रिपाठी, राम सुन्दर कोरी, वीरेंद्र भार्गव, पवन श्रीवास्तव,अंगराज अग्रहरि,स्वामी प्रसाद चौरसिया,राघवेंद्र सिंह,राहुल वर्मा,योगेश शुक्ला बीडीसी,डॉ अजय प्रजापति‌ आदि मौजूद रहे।
*बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर 27 अप्रैल/जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम द्वारा शाहगंज लेबर चौराहे पर तथा अभियाखुर्द भदैयॉ स्थित ईट-भट्ठों पर बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा श्रमिकों को यह परामर्श दिया गया कि दिन में बाहर निकलते समय पूरे बॉह की कमीज/कुर्ता, पैण्ट/पायजामा एवं जूता/चप्पल अवश्य पहनें तथा धूप से बचने के लिये गमछा, टोपी, छाता, धूप का चस्मा आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध पयेजल अपने साथ रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें और यदि सम्भव हो, तो नमक, नीबू, पानी का घोल, मट्ठा, आम का पना आदि का सेवन करते रहें। उन्होंने नियोजकों से भी अनुरोध किया है कि यथासम्भव समय का सदुपयोग करते हुए भयंकर धूप व लू के समय श्रमिकों से कार्य लेने से बचा जाय तथा कार्यस्थल पर समुचित छाया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अवश्य की जाय।
*अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,6 घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 6 घायल: बिहार से अयोध्या दर्शन करने जा रहा था परिवार,एयर बैग खुलने से बची जान सुल्तानपुर के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। आधा दर्जन कार सवार श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत का एक परिवार कार से अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहा था। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरेभार थानाक्षेत्र के पुरखीपुर चौराहे के पास पहुंची तभी चालक को नींद की झपकी आ गई। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई। टक्कर से कार के जहां परखच्चे उड़ गए वही उस पर सवार आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में इलाज के लिए लाया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों एयर बैग खुल जाने से लोगों की जान बच गई है। घायलों में अभिषेक कुमार (38वर्ष) पुत्र अरुण कुमार निवासी पिपरी थाना मधुबनी बिहार, कृष्णा (45वर्ष) पत्नी रवींद्र कुमार, आस्था (26वर्ष) पुत्री रवींद्र कुमार, रूबी (40 वर्ष) पुत्री अभिषेक, सविता पत्नी राम प्रकाश डेंगू सराय बिहार, विकलेश कुमार पुत्र राम प्रकाश, अर्जून टोला क्षेरिया बरियारपुर ड़ेंगू सराय शामिल हैं।
*ट्रेन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत,पोस्टमार्डम के बाद किया गया अंतिम संस्कार*
सुल्तानपुर,देर शाम होने के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार से तीन गेट नंबर 30_B से होते हुए जा रही थी,मौत होने के बाद कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने विनम्रता से वन विभाग व रेलवे विभाग तथा चौकी इंचार्ज को इस घटना से अवगत कराया। मौके पर चौकी इंचार्ज अमित सिंह और गोसाईगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज भी पहुंचे और फिर राष्ट्रीय पक्षी मोर को चौकी दीवान अखिलेश सिंह को संस्था के द्वारा सौंप दिया गया। इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कल देर रात्रि अयोध्या प्रयागराज रेलखंड 30_B फाटक के निकट ट्रेन की चपेट मे आने के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मौके पर स्थानीय चौकी पर मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को चौकी दीवान अखिलेश सिंह को मृत हालत में उनके हवाले कर दिया गया। इस मौके पर उपस्थित चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग को भेज दिया गया। पोस्टमार्डम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। संस्था के द्वारा रात्रि में तत्काल प्रभाव से किए गए कार्य की सराहना की। मुख्य भूमिका में संस्था महामंत्री सूरज विश्वास,शत्रुघन,धर्मेंद्र गेट मेन मौजूद रहे।