शिक्षक माह दिसम्बर तक अपने विद्यालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने स्कूल चलो अभियान, छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था,यू डायस फीडिंग की प्रगति, निपुण भारत मिशन तथा मतदान बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं की विद्यालय वार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
उपस्थिति शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कहा कि, मतदान बूथ वाले सभी विद्यालयों में निर्धारित पैरामीटर को तत्काल संतृप्त करना सुनिश्चित करें और इस का प्रमाण पत्र भी जमा करें कि सभी कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं, उन्होंने सभी मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिये कि विद्युत व्यवस्था, रनिंग वाटर सप्लाई, क्रियाशील शौचालय, आवश्यक फर्नीचर तथा साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का आवाहन किया कि, सभी शिक्षक माह दिसम्बर तक अपने विद्यालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें।
इस मौके पर उन्होंने यूं डायस फीडिंग की प्रगति, छात्रों के नामांकन और डी बी टी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा, प्रदीप कुमार, रेखा देवी, नूर सबा,नीता सिंह, महफूज़ खां, मोहम्मद असद सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।
Apr 29 2024, 18:55