अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गेहूं खरीद में तेजी लाने के उद्देश्य से सोअपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को क्षेत्र के ग्राम लालपुर मंडी स्थल में संचालित अकबरपुर, बसंतीपुर, शरीफपुर कसमंडा, क्रय विक्रय समिति डूंगरापुर गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए, उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप किसानों से संपर्क करके गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें, उन्होंने बताया कि लालपुर मंडी स्थल में संचालित अकबरपुर समिति में गेहूं खरीद हो रही थी, मंडी स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड लहरपुर डूंगरापुर में अब तक 1700 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को किसानों के लिए पेयजल व्यवस्था एवं चिल चिलाती धूप व भीषण गर्मी से बचाव के लिए किसानों के लिए बैठने व छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
Apr 29 2024, 18:27