*मुसीबत हो तब हर मर्ज की दवा है आपकी सांसद : मेनका*
*मुझे हिंदू हो या मुसलमान सब बोलते माता जी : सांसद मेनका*
*मेरे रोम-रोम में हैं सैनिक का खून : सांसद*
*सुल्तानपुर में थी 160 जमीनी लड़ाइयां अब रह गई 30 से 40 : सांसद*
*सांसद ने सुल्तानपुर वि.स.में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित*
सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 24 वें दिन सुलतानपुर वि.स.में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने अमहट में पूर्व सैनिक रेवती रमण तिवारी के संयोजन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा मेरे पिता भी सैनिक थे।
1971 की लड़ाई में वह लद्दाख में थे,तब मैं डर कर बहुत रोई थी। मेरी और मेरे भाई बहनों की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश में स्थित लॉरेंस स्कूल, सनावर में हुई।मेरे रोम-रोम में सैनिक का खून है। मैं समय की बहुत पाबंद भी हूं। राजनीति में जब मैं लेट होती हूं तब मुझे खुद पर चिढ़ आती है।मुझे सैनिकों की सेवा व अनुशासन पर बहुत गर्व है।मैं प्रात 7:00 बजे से जनता दरबार लगाकर लोगों से सीधे मिलती हूं। किसी के साथ अन्याय हुआ हो किसी की जमीन किसी ने कब्जा कर ली हो,किसी का सरकारी अफसर काम ना कर रहा हो।
मुसीबत हो तब आपकी सांसद हर मर्ज की दवा है। मैं आपकी मुसीबत में हर तरह के काम बिना भेदभाव करती हूं। मैं 1100 गांव का दौरा एक दो बार कर चुकी हूं।मैं हर 15 दिन में एक नई सौगात लाती रही हूं। कोरोना काल में जब सब घर में थे तब भी मैं घूम कर आपकी चिंता करती थी।मैंने जब मदद का दरवाजा खोला तब क्षेत्र अपने आप थम गया।पहले सुल्तानपुर में गांवों में 160 जमीनी लड़ाइयां थी।अब 30 से 40 तक रह गई हैं। हमने लेखपालों को बहुत दबाव डालकर काम कराया है।पहले लेखपाल रिश्वत लेकर काम करते थे।हम तीन- चार लाख वोट से जीते तो सुल्तानपुर का हर व्यक्ति ताकतवर होगा।
सांसद श्रीमती गांधी ने बलरामऊ में रूस्तम हाशमी,जया सिंह व गुलफूल बेगम के संयोजन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैं मां हूं।मुझे हिंदू - मुसलमान सब माता जी बोलते हैं। हम भेदभाव नहीं प्यार और सेवा की राजनीति करते हैं।यहां पर अब्दुल्ला खान ने बताया कि सांसद मेनका गांधी विना भेदभाव सबका काम करती है। उन्होंने बताया कोरोना कल में उनके रिश्तेदार कतर में फंसे थे। उसका नंबर भारत आने के लिए 3 महीने बाद था बहन की शादी थी।मैंने मां मेनका को जानकारी दी।सांसद ने व्यवस्था कर मेरे रिश्तेदार को कतर से हिंदुस्तान वापस बुलाई ।और वह अपनी बहन की शादी में शामिल भी हुआ। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से सांसद मेनका को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। विधायक विनोद सिंह, रुद्र नारी संस्थान की अध्यक्ष जया सिंह ने सभा को संबोधित किया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधीनगर रविवार को अकारीपुर, रामापुर,भाई,वैजापुर,पकडी,ओदरा, बलरामऊ,सूदनापुर,भरथीपुर,शहरी, जुड़ापट्टी,चौबेपुर,चन्दीपुर,भटवारा,तिवारीपुर समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। विभिन्न कार्यक्रमों में विधानसभा प्रभारी सतीश तिवारी,विधानसभा संयोजक आलोक आर्या,पूर्व बार अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, रूपेश सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, अखिलेश जायसवाल,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू, डिंपल सिंह,आनन्द चौबे,काली सहाय पाठक,मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह,सुभाष वर्मा,सूर्य नारायण पाण्डे,आकाश जायसवाल,नदीम ख़ान,संदीप मिश्रा,अफाक अहमद,बाबू प्रधान, संदीप गुप्ता,अनवर खां,प्रधान पकड़ी विजय कुमार, जानकी वर्मा,राम अवध यादव,जितेंद्र चौबे, सोहनलाल निषाद,जंग बहादुर सिंह,रिंकू यादव,संतोष सिंह,सतीश सिंह,गोविंद त्रिपाठी, राम सुन्दर कोरी, वीरेंद्र भार्गव, पवन श्रीवास्तव,अंगराज अग्रहरि,स्वामी प्रसाद चौरसिया,राघवेंद्र सिंह,राहुल वर्मा,योगेश शुक्ला बीडीसी,डॉ अजय प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Apr 29 2024, 15:24