बिहार के लिए काला साबित हुआ बीता शनिवार, अलग-अलग घटनाओं में 35 से अधिक लोगों की गई जान
डेस्क : बिहार के लिए बीता शनिवार काला दिन साबित हुआ। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई आगलगी और सड़क दुर्घटना में तकरीबन 35 से अधिक लोगों की जान चली गई। अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों में 28 और आग से सात लोग असमय काल के गाल में समा गए।
रोहतास में नोखा के रूपहथा गांव में शनिवार की दोपहर खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। घटना में महादलित परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। वहीं, दो गंभीर रूप से झुलस गए। मरने वालों में एक महिला समेत तीन बच्चियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी से आग धधकी।
बेगूसराय में टक्कर के बाद बाइक धू-धूकर जलने लगी, जिसमें दो लोग जिंदा जल गए और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर, पटना में चार, छपरा, सीवान व बेगूसराय में तीन-तीन, सीवान, बक्सर, गोपालगंज व मधुबनी,औरंगाबाद में दो-दो और रोहतास, हाजीपुर, अररिया, दरभंगा व पश्चिम चंपारण में एक-एक लोगों की जान चली गई।
वहीं, बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गौतमधाम के समीप एसएच-55 पर शनिवार की सुबह दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गई। देखते ही देखते दोनों बाइक धू-धू कर जलने लगी। इससे बाइक पर सवार जीजा व साले जिंदा जल गए। जबकि, दो युवक बाइक से दूर फेंका जाने से जख्मी हो गए। इनमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। मृतक रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी बिंदेश्वरी शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र छतीश कुमार व सिंघौल थाना क्षेत्र के बागवारा गांव निवासी रुदल शर्मा का 36 वर्षीय पुत्र अरविंद शर्मा था। जिंदा जलने वाले छतीश और अरविंद जीजा- साला थे। जबकि तीसरा मृतक मंझौल निवासी विजय रजक का 25 वर्षीय पुत्र सुमित था।
उधर, गोपालगंज के सिधवलिया के रामपुर मंशा बाबा स्थान के समीप एनएच 27 पर शनिवार की सुबह नाच पार्टी की पिकअप गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर, कहलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर से चाय दुकान में गैस लिकेज के कारण लगी आग के बाद दो सिलेंडर विस्फोट से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बनी दो झोपड़ी राख हो गई।
Apr 28 2024, 19:54