फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत, रविवार को नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई और गाड़ियों पर लगे स्टीकर व झंडा उतारे गए।
जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट हरीश कुमार श्रीवास्तव,उबैस अली उप निरीक्षक और तेजपाल कैमरामैन एवं एसएसटी टीम के निशीत चतुर्वेदी मजिस्ट्रेट, उप निरीक्षक विनोद कुमार, आरक्षी राकेश, कैमरामैन लव कुश की टीम ने नगर के विश्वा तिराहा गेट पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर अवैध शराब, नगद रुपए, नशीली वस्तुएं व मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं की तलाशी ली और कई वाहनों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लगे स्टीकर व झडों को हटाया गया।
चेकिंग अभियान की भनक लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चेकिंग से बचने के लिए भारी संख्या में वाहन चालक संपर्क मार्गो से निकल गए।
Apr 28 2024, 18:46