लोकसभा चुनाव : पूर्णिया से निर्दलिए प्रत्याशी पप्पू यादव ने डाला अपना वोट, जनता से की यह खास अपील
डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इधर पूर्णिया से निर्दलिए प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के मैदान में आने से बिहार का यह सीट सबसे हॉट बन गया है। इस सीट में भी सुबह से मतदान जारी है। पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती, जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणिए मुकाबला हैं।
पप्पू यादव एनडीए और महागठबंधन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी कड़ी मे पूर्णिया में पप्पू यादव ने भी मतदान किया है। साथ ही पप्पू यादव ने मतदान करने के बाद आम जन से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि, पूर्णिया के भविष्य के लिए सभी मतदाता मतदान करें।
अपना वोट डालने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि, "पूर्णिया के भविष्य के लिए मैंने किया मतदान, आप भी करें..।" उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मैंने मध्य विद्यालय, जनता चौक, पूर्णिया कोर्ट के बूथ संख्या- 118 पर मतदान किया।पूर्णिया लोकसभा के परिवारजन, आप भी जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए विकसित पूर्णिया के संकल्प को साकार करने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और वोट जरुर डालें। प्रणाम पूर्णिया! सलाम पूर्णिया! जोहार पूर्णिया!
पूर्णिया में मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा और मैं उनका बेटा हूं, मुझे उनका आशीर्वाद मिला। लोग मेरी राजनीतिक हत्या करना चाह रहे थे। मुझ पर दबाव डाला गया, पुलिस ने मुझे परेशान किया और मेरी गाड़ी भी छीन ली।" जब्त कर लिया गया, कल भी मेरी हत्या की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि, दिल्ली पटना एक होकर मुझे हटाने का कोशिश किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सांसद, विधायक ने यहां आतंक फैलाने की कोशिश की.मेरे खिलाफ अपराधियों और माफियाओं को भी यहां बुलाया गया. मुझे यह सिर्फ लोगों का आशीर्वाद है। उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है और पैसे से कुछ भी हो सकता है। किसी ने आकर महाभारत की स्क्रिप्ट लिखी, वो मेरे कांग्रेस में विलय के बाद पटना में लिखी गई थी। अब पूर्णिया की पूरी जनता महाभारत की पूरी स्क्रिप्ट देखेगी 4 जून को मैं भी इसे देखूंगा। यह एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।
Apr 28 2024, 10:40