/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, देखें कैसे पुलिस ने किया मामले का खुलासा* Kannuaj
*पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, देखें कैसे पुलिस ने किया मामले का खुलासा*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए हत्या की साजिश में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके एक साथी के साथ मिलकर पति प्रियांशू को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देकर राज छुपाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक कर हत्यारे फरार हो गए थे। पत्नी ने हत्या को एक्सीडेंट करार देने की भरपूर कोशिश की लेकिन मृतक के परिजनों ने पत्नी प्रांची पर ही हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने घटना की जांच करते हुए मृतक की पत्नी सहित इसके प्रेमी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण के अन्तर्गत कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या के मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले को लेकर आशा देवी पत्नी स्व0 ओमकार निवासी ग्राम ढिपारा पोस्ट अमोलर जिला कन्नौज ने एक तहरीर पुलिस को दी जिसमें प्रांची पत्नी प्रियान्शू पटेल उर्फ बन्टू निवासी मो0 रामकृष्णनगर कस्वा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज व उसका प्रेमी अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बसीकला थाना हसनपुर जिला अमरोहा एवं अतुल पुत्र सत्यपाल जाटव निवासी ग्राम बसीकला थाना हसनपुर जिला अमरोहा व अन्य साथियो द्वारा षडयन्त्र करके उसके पुत्र प्रियान्शू पटेल उर्फ बन्टू के सिर मे पत्थर से वार करके हत्या कर देने को लेकर कार्रवाई की मांग की गयी थी, जिसपर पुलिस ने तहरीर के आधार पर 26 अप्रैल को मु0अ0सं0 274/2024 धारा 302/120B IPC में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय से त्वरित कार्यवाही करते हुये आज 27 अप्रैल को कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने नामजद अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम बसीकला थाना हसनपुर जिला अमरोहा व मृतक की पत्नी प्रान्ची पत्नी प्रियान्शू पटेल उर्फ बन्टू निवासी मो0 रामकृष्णनगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी व घटना मे प्रयुक्त पत्थर बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा ही जेल भेजा गया है।

कैसे रचा था हत्या का षड़यंत्र

अभियुक्त अनुज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं प्रियान्शु पटेल उर्फ बन्टू के मकान में किराये पर रहता था। उसी दौरान मेरी प्रियान्शु पटेल उर्फ बन्टू की पत्नी प्रान्ची से बातचीत होने लगी हम लोग एक दूसरे को पसन्द करने लगे, एक दिन प्रियान्शु ने हम लोगों को कमरे में आपत्ति जनक स्थति देख लिया था जिस पर प्रियान्शु ने प्रान्ची की मार पिटाई की थी। उसके बाद से मुझसे कमरा खाली करा लिया था मै कमरा खाली करने के बाद चला गया। लेकिन मेरी प्रान्ची व उसके घर वालों से फोन से बात होती रहती थी। प्रान्ची मुझसे बोली कि तुम प्रियान्शु को हमारे रास्ते से हटा दो। प्रान्ची ने मुझसे कहा था कि तुम किसी को तैयार कर लो उसको मै पैसे दे दूंगी तब मैने प्रियान्शु को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथी अतुल को तैयार किया और 6 अप्रैल को मै अपने साथी अतुल के साथ गुरसहायगंज आया और मैने अपने फोन से प्रियान्शु उर्फ बन्टू को फोन करके बुलाया और उस दिन हम तीनो ने एक जगह बैठकर शराब पी। हम लोगो ने प्रियान्शु को घर में मारना चाहा तो प्रान्ची ने मना कर दिया और कहा था कि घर से बाहर मारना है और उसका एक्सीडेन्ट दिखाना है।

इसके बाद दिनांक 7 अप्रैल को सुबह के समय प्रियान्शु मुझे व अतुल को बस अड्डा छोड आया था जहाँ से हम दोनो फर्रूखाबाद चले गये थे । फर्रूखाबाद मे हम लोग बस अड्डे के पास एक होटल मे कमरा लेकर रूके और शाम होने का इन्तजार किया शाम होने पर हमने फर्रूखाबाद से ही शराब की बोतल ले ली थी और वही से एक बडा सा पत्थर उठाकर बैग मे रख लिया और रोडवेज बस से हम लोग फर्रूखाबाद से गुरसहायगंज आ गये, इसके बाद मैने प्रान्ची के मोबाइल पर फोन मिलाया और योजना के मुताबिक प्रियान्शु को हमारे पास भेजने के लिए कहा इसके बाद प्रान्ची ने प्रियान्शु को स्कूटी लेकर हमारे पास रामगंज तिराहे पर भेज दिया और उसके बाद हम लोगो ने प्रियान्शु को स्कूटी पर बीच मे बैठा लिया था स्कूटी को मै चला रहा था और गुरू कृपा कालेज के पहले ही सर्विस रोड के किनारे आम के पेड के नीचे बैठकर हम लोगो ने शराब पी थी । हम लोगो ने प्रियान्शु को ज्यादा शराब पिलाई थी जिससे उसको नशा हो गया था । तब अतुल ने प्रियान्शु के दोनो हाथ पकड लिये और मैने पीछे जाकर उसके सिर मे पत्थर से कई वार किये जब हम दोनो को पूर्ण विश्वास हो गया कि वह मर गया है तब हम लोगो ने प्रियान्शु की लाश को खीचकर सडक किनारे एक्सीडेन्ट का रूप देने के लिए बिजली के खम्भे के पास डाल दिया और वहीं पास मे ही स्कूटी को भी गिरा दिया और रास्ते मे मैने सडक किनारे एक बगिया मे पत्थर को फेक दिया था । घटना के बाद जीटी रोड से बस पकडकर हम लोग कानपुर चले गये थे । कानपुर मे हम लोगो ने सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के पास एक होटल मे किराये पर कमरा लिया था और उसके बाद लोग ट्रेन पकडकर इन्दौर चले गये थे ।

शार्ट सर्किट से लगी आग से कार बनी आग का गोला

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम भोजपुर अमिठिया गांव की रहने वाले धर्मेंद्र सिंह यादव पुत्र श्याम बिहारी छिबरामऊ से भोजपुर अमिठिया गांव में शादी विवाह की रस्म तेल चढ़ाने आए थे। तेल चढ़ाकर वापस छिबरामऊ जाते समय भोजपुर के पास शार्ट सर्किट से कार मे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

कार में परिवार के 6 लोग सवार थे। तेल की रसम में शामिल होकर वापस छिबरामऊ आ रहे थे।रास्ते में भोजपुर गाँव के निघोह रोड पर कार में अचानक आग लग गई।आग लगने से कार में बैठे सभी कार सवार भयबीत हो गए।

आनन फानन में सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए कार से उतरकर अपनी अपनी जान बचाई । कुछ ही पलों में आग ने बिकराल रूप ले लिया। कार में कीमती सामान गाड़ी के कागजात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

24 तारीख को घर में नीतू की शादी है । उसी का तेल चढ़ाने गांव आए थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से कार धू धू कर जलने लगी। महिंद्रा गाड़ी में पांच महिलाएं और एक ड्राइवर बैठे हुए थे। सभी लोग बाल बाल बचे।

छिबरामऊ पश्चिमी बाईपास बंबा के पास सराय गुजर में रहते है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू। आग बुझाने पर राहत की सांस ली।

घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर , नगदी समेत जेवरात को किया पार

Kannauj :

सुमित मिश्रा ।कन्नौज। हसेरन कस्बा में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के लोगों ने जब सुबह देखा तो होश उड़ गये। कस्बा में हड़कंप मच गया। चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कस्बा के गड़ी मोहल्ला निवासी भीमसेन पुत्र बाबूराम प्रजापति बीती रात घर की छत पर परिवार के सहित सो रहे थे। गोलगप्पे की ठेली लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने किसी तरह घर में घुसकर घर के अंदर लगा दरवाजा का ताला तोड़कर अलमारी खोलकर जेवरात झुमकी , बेसर ,दो अंगूठी , कंन्धनी , दो जोड़ी पायल सहित करीब 1 लाख से अधिक नगदी सहित चार जोड़ी कपड़े की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया पत्नी समूह में काम करती है। समूह का पैसा घर में रखा था ।

हमने भी अपने रिश्तेदार से पचास हजार रुपये उधार लिया था ।जिसे देने के लिए अपने घर में रखे हुए थे । बीती रात रात बारह बजे तक हमने घर के लोगों के साथ गोलगप्पे बनाए थे । गोलगप्पे बनाने के बाद अपने बीवी बच्चों के साथ घर की छत पर सो गए ।

बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के अंदर धागा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । कपड़े नगदी समेत जेवरात को पार कर दिया ।अज्ञात चोर एक चादर छोड़कर भाग गए।

वहीं इसकी सूचना लिखित प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी को दिया। इस संबंध मे चौकी प्रभारी विनीत वर्मा ने बताया चोरी की शिकायती पत्र पर जांच कर चोर को पकड़ने की बात कही।

कन्नौज डीएम की एक अच्छी पहल, मतदाताओं को जागरूक करने एडीएम के साथ पहुंचे सब्जी मंडी

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार प्रथम चरण में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने एक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस पहल को आगे बढ़ाया है। जिसमे उन्होंने यहां हजारों लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया है। डीएम ने लोगों से खुद मतदान करने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

आपको बताते चलें कि पहले चरण में कम वोटिंग प्रतिशत को देखकर डीएम ने जिले में बढ़ चढ़कर मतदान हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंडी परिसर स्थित सब्जी मंडी में लोगों के बीच जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । जहाँ उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु लोगों के बीच जाकर जागरूक किया तथा आंमत्रण पत्र वितरण किये। उन्होने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 13 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें । उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग याद रखें 13 मई 2024 मतदान दिवस पर आप स्वयं जाएं और अपने परिवारजनों को भी बूथों साथ ले जाएं। कहा कि आप सभी लोग अपने पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। पूर्व में ऐसा देखा गया है नगरी क्षेत्र में अधिकांश मतदाता मतदान केंद्रों पर नहीं जाते हैं इसी दृष्टिकोण से हम आपके बीच आए हैं कि आप सभी लोग अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य जाएं। कहा कि मतदान पर्ची आपके घर पहुंच जायेगी। डीएम का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच पहुंचे और वोटिंग करने के लिए जागरूक करें ।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रारंभ हो गया है कन्नौज संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। कहा कि आप सब जागरुक मतदाता है 13 मई 2024 को सुबह 7:00 बजे अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य जाएं और अपने परिवार को भी साथ में ले जाएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अवीनाश कुमार गौतम, उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर नवनीता राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गेहूं की फसल में लगी आग , दो जनपदों के बीच करीब 200 बीघा गेहूं जलकर राख ,दमकल विभाग व क्षेत्रीय लोगों ने आग पर पाया काबू

सुमित मिश्रा कन्नौज

हसेरन। दो जनपदों के बीच खेत में खड़े गेहूं की फसल में किन्हीं कारण से आग लग गई। आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकजुट हो गई।

किसानो की पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल मे आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई। किसान अपने आंसू पोक्षते दिखाई दिए। सूचना मिलते ही राजस्व की तीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम भाग क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।

हसेरन क्षेत्र के सुखसेनपुर औरैया जनपद के धरमंगदपुर के बीचो-बीच खेतों में गेहूं की फसल में आग लग गई। खेतों की तरह उठता धुआं देख हड़कंप मच गया। आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा के साथ आग आगे बढ़ने लगी। आसपास गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं कई किसान अपने खेतों की रखवाली करते भी दिखाई दिए। जब तक कुछ समझ पाते तब तक किसान की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस क्षेत्रीय लेखपाल सहित दमकल विभाग को दी ।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। गांव के लोगों के साथ बड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार वर्मा , कानूनगो सुरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। किसानों का सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने की बात कही।

*यूपी बोर्ड परीक्षा में कन्नौज के मेघावियों ने प्रदेश की मेरिड सूची में फहराया अपना परचम, शिक्षको के अलावा परिजनों ने भी मनाया जश्न*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के तिर्वा नगर में संचालित विद्यालयों के मेघावियों ने साबित कर दी। प्रदेश की मेरिड सूची (टॉप 10) में तिर्वा नगर के 5 विद्यालयों ने इस बार अपना स्थान बनाया है।इन विद्यालयों में सबसे पहले सरस्वती विद्या मंदिर, महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, तिर्वा का नाम प्रदेश स्तर पर दर्ज हुआ है।

बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड इलाहाबाद से इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।

कन्नौज जिले में एक मेघावी तालग्राम की चांदनी को छोड़कर शेष मेघावी कन्नौज जिले में तिर्वा नगर के विद्यालयों के रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा से 16 मेघावियो ने अपनी जगह मेरिड सूची में टॉप मेधावियों के रूप में बनाई है। जबकि दो मेधावियों जिनमें एक हाईस्कूल और एक इंटर का मेघावी यूपी की टॉप टेन सूची में रहा। उपरोक्त विद्यालय से शास्त्री नगर तिर्वा निवासी अनूप शर्मा के पुत्र अनिकेत शर्मा ने इंटर की टॉप 10 सूची में चौथी रैंक पाई है। अनिकेत को 500 में 486अंक मिले हैं। अनिकेत आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार को देने की बात भी अनिकेत ने कही।

इसी प्रकार हाईस्कूल में बलनपुर के निकट बद्धा पुर्वा गांव निवासी रामनरेश और आशा देवी के पुत्र अंशू राजपूत ने 600 में 586 अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में पांचवा स्थान पाया। अंशू इंजीनियर बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के गुरुजनों को दे रहा है। बेटे की सफलता की खुशी मिलते ही स्कूल पहुंची अंशू की मां आशा देवी अपनी गोद में एक बच्ची को लिए हुए खुशी से फूली नहीं समा रहें थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य भी पहली बार विद्यालय द्वारा इतिहास बनाने की बात कह रहे हैं।इसी प्रकार महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सर्वेश कुमार और सुमन देवी राजपूत की बेटी कंचन राजपूत ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में 6 वीं रैंक पाई है। कंचन ने 600 में 585 अंक पाए हैं। यहां प्रबंधक अजीत भदौरिया और प्रधानाचार्य राम कृपाल के साथ अन्य गुरुजनों की बीच कंचन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार को देते हुए अधिकारी बनने के बात कहीं है।

इसी विद्यालय से साक्षी कुशवाहा पुत्री राजेश कुशवाहा निवासी कालिका नगर तिर्वा ने 600 में 582 अंक पाकर जिले में टॉप किया है।

इसी प्रकार महेंद्र नीलम जनता इण्टर कॉलेज में प्रदेश की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल में रपरा ओसेर गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र शिवशंकर यादव ने दसवां स्थान पाया है। 600 में 581 अंक पाने वाले मेघावी मनीष सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दे रहे हैं। इसी कॉलेज की दिव्यांशी चौहान ने भी 96 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अपना परचम फहराया है। गौतम बुद्ध इण्टर कॉलेज तिर्वा में भी देवेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है। देवेश ने 600 में 581अंक पाये हैं।इसी प्रकार किसान इंटर कॉलेज तिर्वा में संब्रद्धि वाजपेई ने 600 में 581अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है।

इस प्रकार बोर्ड एग्जाम में कन्नौज के तिर्वा से 5 विद्यालयों के 6 बच्चों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

आपको बता दें कि, इसी प्रकार जिले के जिला टाप करने वाले और प्रदेश स्तर पर विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले अन्य मेधावियों में सरस्वती विद्यामंदिर के कक्षा 10 के मेधावियों में अधिराज सिंह 584 अंक, छितिज सिंह 584, ऋतिक कुमार 583, अक्षय गुप्ता 582, खुशी राजपूत 582, अभिषेक कुमार, अरुण राजपूत, और राहुल कुमार ने 581=581 अंक पाकर प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया है।

इंटर में विद्या मंदिर के मेधावियों में हर्ष वर्धन राठौर ने 484, हर्षित अवस्थी 482, अखंड प्रताप सिंह चौहान पुत्र विवेक चौहान ने 481नवां स्थान, के अलावा अमित यादव, अंकेत यादव, और तान्या भदौरिया ने 480=480अंक पाकर इंटर की परीक्षा में प्रदेश की सूची में अपनी जगह बनाई है।सभी मेधावियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य , अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा अपने परिवार के लोगो के साथ जश्न मनाया है।

गौतम बुद्ध कॉलेज तिर्वा में देवेश के मेरिड में स्थान प्राप्त करने के अलावा विद्यालय के अन्य मेधावियों में कक्षा 10 में देवेश 575 अंक, हर्ष राजपूत 570, दीपांशी 566, जया 555, हिमांशु 548, कामिनी 527, राखी 525, प्रांशी 520, अमन कुमार 518अंक पाकर टॉप पर रहे।

इंटर में सुमित 473, शिवानी 457, मोना यादव 432, संध्या 430, तान्या 422, प्रिया 419, रोली 417, अंशिका 412, बंदना 409, राखी 409, पलक 408अंक पाकर जिला में टॉप रहीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह आदि ने सफल बच्चो को बढ़ाई डी है।

इसी प्रकार महाराणा कॉलेज के टॉप मेघावियों में इंटर में आकांक्षा 477अंक, शिवओम 476, गजेंद्र और शिवानी ने 471, धर्मजीत और शीलू राजपूत ने 470, प्रिया 469, अनन्या और शवनम ने 466, सारिका 465, अपूर्वा 463, आकांक्षा और स्नेहा राजपूत ने 459, खुशी राठौर और प्राची ने 458एक पाकर टॉप किया।

महेंद्र नीलम कॉलेज मे हाई स्कूल में सिफा 575, प्राची 572, नीतेश 571, संजय 558, शालिनी 553, रजनेश 550/600अंक पाकर हाई स्कूल में जिले में टॉप रहे।इंटर में रिया 448, समीक्षा, सौम्या, कुमकुम ने 483 अंक, दिव्यांशी 480, सपना 474, ईशु 473, मालती 469, खुशबू 467, पलक 465, नम्रता और मारिया ने 500में 464 अंक पाकर जिला में टाप किया है।आपको बाटा दें, कि पूरे दिन विद्यालयों में जश्न के सिलसिला जारी रहा।

विद्या मंदिर के स्कूल स्टाफ के अलावा प्रबंध समिति के लोगो ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। महेंद्र नीलम कॉलेज में भी प्रधानाचार्य मदन चतुर्वेदी ने सभी सफल प्रतिभागियों की बधाई दी है। सभी उपरोक्त विद्यालयों में देर सायं तक जश्न मना कर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

मामूली विवाद से गयी पिता की जान , बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट


सुमित मिश्रा ,कन्नौज। शराब के नशे में कलयुगी पुत्र के अपने ही पिता हो उतारा मौत घाट उतार दिया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया । शराब के नशे में आये युवक की छोटे भाई से विवाद हो गया। विवाद होता देख पिता बचाने आये तो कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को ईट पत्थरो से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।

पुलिस ने टीमें बनाकर जाँच शुरू कर दी है। तिर्वा कोतवाली के वंशीपुरवा गांव में कलयुगी पुत्र सोनू ने शराब के नशे में अपने ही पिता जशवंत सिँह को ईट पत्थरो से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। शराब के नशे में जब सोनू घर पंहुचा तो उसके छोटे भाई से विवाद हो गया और अपने भाई को मारने पीटने लगा । मारपीट होते देख उसके पिता जशवंत सिँह जैसे ही बचाने आये बैसे उसने पिता पर हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया। वही तिर्वा सीओ प्रियंका बाजपेई ने बताया की मामले की जांच के जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों के साथ की बैठक, कहा- मीडियकर्मी पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकेंगे मतदान*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत मीडिया कर्मियों के साथ शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस पर मीडिया कवरेज पर लगे प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव में मीडिया कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग ने ‘आवश्यक श्रेणी’ में रखा है और इसके लिए चुनाव कवरेज में लगे मीडिया कर्मी अब पोस्टल बैलेट के माध्यम से भी मतदान कर सकेंगे । इसका लाभ उन मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र जारी किया गया है।

 

आपको बताते चलें कि शनिवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर मीडिया कर्मियों के बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान दिवस के दिन मीडिया कवरेज की व्यस्तता होने पर मतदान करने में असमर्थ ऐसे मीडिया कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। ऐसे मीडिया कर्मी प्रारूप 12D को भरकर मतदाता पहचान पत्र के साथ दिनांक 23 अप्रैल 2024 तक अपना आवेदन जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। 

दिनांक 7, 8 व 9 मई 2024 को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कलेक्ट्रेट भवन के हाल में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने अपील की हैं कि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित समस्त मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*आग की चपेट में आए गांव के भू-अभिलेख बनाने, गेहूं खरीद और दर्पण पोर्टल को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं गेहूं खरीद और दर्पण पोर्टल के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि 35 जले हुए ग्रामों में से जिन ग्रामों के अभिलेख बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। फील्ड में जाकर कार्य करें और चको का मौके के अनुसार भू चित्र पर चक निर्माण कार्य तीव्र गति के साथ करे। कहा कि ग्राम उस्मानपुर के बाद सरदामई और अकबरपुर ग्राम में अभिलेख बनाए जाने का कार्य शुरू किया जाए। खातों की खतौनी तस्दीक के कार्य को समय से पूर्ण किया जाए। जिस ग्राम के अभिलेख तैयार करने में जो कार्य शेष बचा है उसे भी शीघ्र पूर्ण किया जाए।

उन्होने कहा कि मौके में जाकर सेक्टर और चकरोट कहां है उसकी पुष्टि करें और समय से चकरोट बनाए जाएं। रिकॉर्ड बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। टीम बनाकर पूरी लगन के साथ कार्य करें, छोटा- बड़ा कार्य कैसा भी हो यदि मन लगाकर किया जाएगा तो सफलता जरुर मिलेगी।उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की क्षेत्र में जाकर गेहूं खरीद के विषय में बताएं और किसानों से अधिक से अधिक गेहूं क्रय करें। लक्ष्य के सापेक्ष गेंहू की खरीद पूर्ण की जाए।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने दर्पण पोर्टल की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत बिल संशोधन हेतु जो आवेदन आए हैं उन्हें समयसीमा के अंदर निस्तारण किया जाए। ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदला जाए। विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप की काफी डिमांड है लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाए और एकीकृत बागवानी पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिए कि जो भवन निर्माण के कार्य अवशेष हैं उन्हें समय से पूरा किया जाए और गुणवक्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए कि दिव्यांग पेंशन योजना से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित नहीं रहना चहिए। प्रत्येक पात्र को लाभ दिया जाए। वार्षिक पेंशन सत्यापन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए l बिना क्रॉस चेकिंग के पेंशर्स का नाम नहीं कटना चाहिए। मृतक पेंशरों का ही नाम सूची से हटाया जाये lब्लॉक स्तर के अधिकारी, जिनको विद्यालय विद्यालय निरीक्षक का लक्ष्य दिया गया है, वह विद्यालय निरीक्षक के लक्ष्य को पूर्ण करें और जिन मतदान केंद्रों पर कुछ कमियाँ दिखाई दें उसे भी पूर्ण कराएं l उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के चारे की व्यवस्था हेतु भूसा खरीद की तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाए। कहा कि पिछले वर्ष कई विभागों के सहयोग से भूसा दान हुआ था lइस संबंध में एक अच्छी प्लानिंग बनाकर भूसा दान के कार्यवाही भी की जाये।

उन्होंने कहा कि पशुपालक किसानों को सुपुर्द किए गए निराश्रित गोवंश के भरण पोषण हेतु भुगतान समय से किया जाए। युवाओं को रोजगार देना सबसे बड़ा चैलेंज है l कौशल से महिलाये, बच्चे अपना भविष्य सुधर सकते हैं l विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत सिलाई कटाई के साथ-साथ अन्य ट्रेड का भी प्रशिक्षण दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिटायर्ड होमगार्ड जवानों को दी गई विदाई

सौरिख, कन्नौज । होमगार्ड जवानों के सेवानिवृत्त होने पर कम्पनी कमांडेंट के आवास पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में माल्यार्पण व साल ओढ़ाकर विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

नगर के तिर्वा रोड स्थित कम्पनी कमाण्डेन्ट मनोज तिवारी के आवास पर रिटायर्ड हुए होमगार्ड जवान रमेश भदौरिया ,बदन सिंह राजकुमार ,ताहर सिंह को एक सादा समारोह में विदाई दी गई । कम्पनी कमाण्डेन्ट मनोज तिवारी ने कहा कि जवान कभी भी रिटायर्ड नही होता हैं। बस जिम्मेदारियों का स्वरूप बदल जाता है।अभी तक आप लोग वर्दी पहन कर जनता की सेवा करते थे।आज के बाद आपलोग बिना वर्दी के जनता की सेवा करें अपने शरीर को स्वस्थ रखें आपका भविष्य उज्ज्वल हो।

बीओ मधुकर ने रिटायर्ड हुए जवानों को माल्यर्पण कर विदाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गए कार्य सभी जवानों के लिए यादगार रहेंगे।आपकी कमी हमेशा जवानों को खलेगी।

इस मौके पर, प्लाटून कमाण्डर उपेन्द्र त्रिपाठी,जीवन मिश्रा, विमलेश कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह,इन्दल यादव,रामबाबू

यादव,अवधेश सिंह,भानु त्रिपाठी रामकांत शाक्य,रविन्द्र त्रिपाठी राजवीर सिंह सहित होमगार्ड जवान मौजूद रहे।