*घर से नाराज होकर निकला युवक लापता, लोगों ने शारदा नहर में छलांग लगाने की जताई आशंका, खोज में जुटी पुलिस*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। ग्राम नवीनगर निवासी अमरजीत घर से नाराज होकर बाइक से आकर शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बीच पटरी पर अपनी बाइक खड़ी कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। ग्रामीण व परिजन नहर में कूदने के अनुमान लगा रहे हैं।
भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अमरजीत शनिवार सुबह मां से दिल्ली जाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। मां के द्वारा मना करने पर कि एक-दो दिन बाद पैसा दे देंगे नाराज होकर बाइक से घर से चला गया, काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने अमरजीत का पता लगाना शुरू किया, तो उसकी बाइक शारदा नहर बीच पटरी पर बालू के ढेर के निकट खड़ी हुई पाई गई।
परिजनों ने घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस एवं एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को देकर लापता अमरजीत की पता लगाने की गुहार लगाई है। समाचार लिखे जाने तक गायब युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि नबीनगर के युवक के गायब होने की सूचना मिली है, युवक की बाइक नहर पर खड़ी हुई पाई गई है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Apr 27 2024, 19:38