*समाजसेवी राजन पांडेय अग्निपीड़ितों की मदद के लिए आए आगे*
अयोध्या- मिल्कीपुर, बीकापुर और रुदौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम सभा में लगी आग से 28 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने सुपुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को मौके पर भेज कर सभी परिवारों को दरी चद्दर कंबल औरतों को वस्त्र तथा 500-1000 की त्वरित आर्थिक मदद भेजवा कर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया गया है।
समाजसेवी राजन पांडेय ने दूरभाष पर मीडिया को बताया कि जीवन का सबसे बुरा दिन यही होता है। अग्निकांड में तन पर स्थित कपड़े के सिवाय कुछ नहीं बचता है। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से अपील की है कि आप लोग यथासंभव हर परिवार की मदद कीजिए ताकि उसको मुख्यधारा में लाए जा सके। उन्होंने लोकसभा चुनाव में खड़े विभिन्न प्रत्याशियों पर रोष जाहिर करते हुए कहा की जब चुनाव में प्रत्याशी गरीबों के दुख में नहीं शामिल हो रहे है तो आम दिनों में कैसे शामिल होंगे।
इस दौरान समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि जो लोग मेरे ऊपर टिप्पणी करते है कि उनके द्वारा दिए 1000 रुपए में क्या होता है वो लोग जाकर अग्निपीड़ीत परिवार से पूछे क्योंकि परिवार को उस पैसे की वजह से 5 दिन खाने की चिंता नहीं करनी होती है आग लगने के बाद पीड़ित परिवारों के लिए यह 1000 की व्यवस्था तुरंत के 1 लाख के बराबर होती है। जो टिप्पणी करते हैं भगवान ना करें कभी उनको भी ऐसा दिन देखना पड़े। इस दौरान समाजसेवी अंकित पांडेय के साथ अनिल पाठक एडवोकेट किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नकुल पांडेय राजेश उपाध्याय पत्रकार पलिया प्रधान विजय सिंह नंद कुमार तिवारी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।








Apr 27 2024, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k