*दो लोगों के पास से 8 लाख 69 हजार रुपए बरामद, चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, चुनाव को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस व एफएसटी संयुक्त टीम के द्वारा दो लोगों के पास से, 8 लाख 69 हजार रुपए किये गए बरामद।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, AEo विकास चंद्र गौतम, एफएसटी मजिस्ट्रेट वसीम खान के द्वारा लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर ग्राम नवीनगर के अंतर्गत पुलिया के निकट चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी बीच लहरपुर की तरफ से आ रही लखीमपुर जाने वाली बस को जांच के लिए रोका गया तो जांच के दौरान इश्तियाक पुत्र असलम निवासी मोहल्ला अहमदाबाद गंज थाना तंबौर के पास से 4 लाख 69000 रुपए नगद एवं उसके साथी शादाब आलम पुत्र कलाम अहमद निवासी मुहल्ला नवाब शाह पूरवा थाना तंबौर के पास से चार लाख रूपए नकद बरामद किए गए।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास से 8 लाख 69 हजार नगद बरामद किए गए हैं। बरामद रुपयों के संबंध में कोई भी वैद्य प्रपत्र दोनों के द्वारा नहीं दिखाया जा सका है, पुलिस के द्वारा रूपयों को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Apr 27 2024, 17:56