पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर साफ सफाई , पेयजल , पार्किंग , शौचालय की हो समुचित व्यवस्था : डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को सकुशल , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्पोर्ट स्टेडियम एवं परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने विधानसभावार टेंट लगा पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण किए जाने, बसों एवं छोटी गाड़ियों को सुव्यवस्थित ढंग से क्रम में खड़ा किए जाने आदि का निर्देश दिया।
डीएम श्रीसिंह ने कहा की पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था , शौचालय साफ सुथरे हो , मतदान कार्मिकों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए किए जाने का निर्देश दिए। पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर की अतिरिक्त व्यवस्था , मोबाइल शौचालय की व्यवस्था का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए।
पोलिंग पार्टी रवानगी के समय यातायात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन,रूट डायवर्सन,सुरक्षा व्यवस्था आदि का मास्टर प्लान बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की पोलिंग पार्टियों को लेकर जाने वाली बसों का रूट निर्धारित कर लें ।
डीएम श्री सिंह ने बताया की गोंडा लोकसभा सीट (विधानसभा उतरौला) के लिए 19 मई को तथा श्रावस्ती लोकसभा सीट व गैंसड़ी विधासभा उपचुनाव के लिए 24 मई को पोलिंग पार्टी स्पोर्ट स्टेडियम से रवानी होगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारियों पूर्ण की जा रही हैं।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी , आरटीओ , एसडीएम सदर व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Apr 27 2024, 16:15