लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में हुए बिहार के पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 2019 की तुलना में इतना प्रतिशत कम हुई वोटिंग
डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बिहार के पांच सीटों पर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। आज दूसरे चरण में बिहार में पांच सीटों पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर मे मतदान हुआ।
पहले चरण में जिस तरह से वोटों का परसेंट गिरा, लगभग वही स्थिति आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी नजर आई। दूसरे चरण का चुनाव खत्म होने तक बिहार में पिछले चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में तकरीबन 4 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
बिहार चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे फेज में सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। कही से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। वहीं कुल 58.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। वर्ष 2019 के चुनाव में वोट प्रतिशत 62.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस तरह इसबार 4.46 प्रतिशत वोट कम पड़े है।
जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में वोटिंग हुई है। हालांकि पिछले बार के आंक़ड़ों को पार नहीं कर सके हैं। वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के मतदाता चुनाव से दूर नजर आए, यहां पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी कम वोटिंग हुई है।
सबसे ज्यादा वोटिंग कटिहार में 64.60 % और सबसे कम भागलपुर में 51% मतदान हुआ। जबकि किशनगंज में 64% पूर्णिया में 59.94% और बांका में 54% वोट पड़े है।
बता दें भागलपुर और किशनगंज में 12-12 प्रत्याशी, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। किशनगंज में एनडीए से मुजाहिद आलम और महागठबंधन से मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। तो वही कटिहार में एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी और महागठबंधन से तारिक अनवर, वही पूर्णिया में एनडीए से सतोष कुशवाहा और महागठबंधन से बीमा भारती एवं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिली। वही भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन से अजीत शर्मा जबकि बांका में एनडीए से गिरिधारी यादव और महागठबंधन से जय प्रकाश नारायण यादव का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है।
Apr 26 2024, 19:28