लोकसभा चुनाव : दोपहर के 1 बजे तक ओवरऑल 33.80 % हुआ मतदान, सबसे ज्यादा पूर्णिया में 36.59% तो सबसे कम भागलपुर में 30.29 % हुई है वोटिंग
डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
भीषण गरमी के बावजूद बुथों पर वोटरों का तदाद बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। वहीं वोटिंग प्रतिशत में तेजी आई है। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर के 1 बजे तक ओवरऑल 33.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
जिसमें सबसे ज्यादा पूर्णिया में 36.59 और सबसे कम भागलपुर में 30.29 प्रतिशत अबतक वोट पड़े है। वहीं किशनगंज में 34.65 प्रतिशत, कटिहार में 35.37 प्रतिशत और बांका में 32.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
Apr 26 2024, 16:11