आधा दर्जन होनहार छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। हाईस्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को दत्तात्रेय एजूकेशनल सोसायटी द्वारा नगर के मोहल्ला बाजदारीटोला में आयोजित मेघावी छात्र अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर इजहारूल हसन ने की और संचालन जुबेर वारिस ने किया। इस मौके पर आधा दर्जन होनहार छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष मास्टर इजहारूल हसन ने कहा कि, सच्ची लगन और मेहनत से जो भी कार्य किया जाएगा उसका नतीजा हमेशा बेहतर ही मिलेगा।
वर्तमान समय में मेहनत और लगन से पढ़ाई कर के हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।दत्तात्रेय एजूकेशनल सोसायटी की सचिव आर टी मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि , बुलन्दियों पर पहुंचना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है, लेकिन उस पर बने रहना उससे भी बड़ी चुनौती होती है, हम आशा करते हैं कि जिन छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है आगे और भी बेहतर स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षक मोहम्मद उस्मान अंसारी, अनवर अली, अधिवक्ता जेड आर रहमानी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञातव्य है कि छात्रा फातिमा सिद्दीकी ने स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की इण्टर की परीक्षा में 92.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि फातिमा सिद्दीकी के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था उसके भाई मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी फातिमा की परवरिश कर उसके डाक्टर बनने के सपने को पूरा करनेके लिए प्रयासरत है।
Apr 26 2024, 14:50