लहरपुर पब्लिक स्कूल में तहसील स्तरीय मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के लहरपुर पब्लिक स्कूल में तहसील स्तरीय मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।
इस मौके पर बोलते हुए शिक्षा विद अरुणेश मिश्रा ने कहा कि,
समयबद्ध तरीके से की गई तैयारी, मेहनत, लगन और परिश्रम ही, सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका परिषद के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने कहा कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में किसी को भी यदि कोई भी आवश्यकता होगी तो मैं सदैव उनके साथ उनकी सेवा में तत्पर नजर आऊंगा।
कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि मेरे शहर का सौभाग्य है की टॉप 10 में लहरपुर सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र अभिषेक शामिल हुआ है तथा टॉप 20 में लहरपुर के तीन छात्र शामिल है, कार्यक्रम में तहसील लहरपुर के 63 मेधावी छात्रों को यूनिवर्सल पब्लिक ऐजू वेलफेयर समिति के द्वारा, प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता तथा गुरुजनों को अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्रों को केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के डायरेक्टर अनूप सरवैया तथा विशाखा मंगलानी, वाशु तिवारी, आफताब आलम की तरफ से मोमेंटो डायरी व कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष शहरोज आलम, विभूपुरी, आशीष महरोत्रा, प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर अनुराग मिश्र तथा आचार्य छोटेलाल, अमरीन खान सभासद, डा आफताब अहमद, सोनू मास्टर, इब्राहिम, वकील किंग, इरशाद अहमद, समीर राईनी, आशीष पांडे, सफीक कुरैशी, मुशीर अहमद, सभासद रहमत अली, सभासद शोएब अहमद, सभासद आफताब अहमद, मास्टर इब्राहिम सहित सभी मेधावी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Apr 26 2024, 14:49