अपनी बेटी सिने अभिनेत्री नेहा शर्मा और पत्नी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने किया मतदान, जनता से अपने वोट का उपयोग करने की अपील की
डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रत्याशी भी अपने परिवार के साथ अपने वोट का उपयोग कर रहे है।
इसी कड़ी में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के साथ उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी मौजूद रही। नेहा शर्मा ने अपनी मां और पापा के साथ मतदान किया है। मतदान करने के बाद अजीत शर्मा ने कहा कि, वोट करना सबका अधिकार है। वोट नहीं करेंगे तो विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा कि, लोगों से अपील है कि वह मतदान केंद्र पर आएं और वोट दें।
अजीत शर्मा ने कहा कि, इस बार जनता की जीत होगी। वहीं अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने मतदाताओं से कहा कि, आप सभी बाहर निकलें और वोट करें। उन्होंने कहा कि, अभी सबसे जरुरी है कि सभी मतदाता बाहर आएं और वोट करें। वहीं उनकी पत्नी ने भी मतदाताओं से अपनी अधिकार का उपयोग कर वोट करें। वहीं उन्होंने जीत को लेकर कहा कि, यह जनता के ऊपर है और जनता का फैसला जो हो हमें मंजूर होगा।
Apr 26 2024, 14:33