लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
ये दो प्रत्याशी जीत का छक्का लगाने को मैदान में
बिहार में दूसरे चरण में हो रहे इस चुनाव में जीत का छक्का लगाने की उम्मीद के साथ दो उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, कई ऐसे भी हैं जो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
कटिहार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर सर्वाधिक 13वीं बार चुनाव मैदान में हैं। वह वर्ष 1977 से लगातार कटिहार से ही चुनाव लड़ रहे हैं। अब-तक 12 चुनाव वह लड़ चुके हैं, जिनमें पांच बार उनकी जीत हुई है। इस बार अगर वह जीत दर्ज करते हैं तो छठी बार लोकसभा में जाएंगे।
वहीं पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे पप्पू यादव भी पांच बार लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं। इनमें तीन बार वह पूर्णिया से तथा दो बार मधेपुरा से सांसद रहे हैं। यदि इसबार उनकी जीत होती है तो वे छठी बार लोकसभा पहुंचेंगे।
इनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर
वहीं भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा तो पूर्णिया में राजद के टिकट पर उतरीं बीमा भारती पहली बार लोकसभा के चुनावी मैदान में हैं। अजीत शर्मा वर्तमान में विधायक भी है। वहीं, बीमा भारती जदयू की विधायक थीं। कटिहार में तारिक अनवर और निवर्तमान सांसद जदयू के दुलालचंद गोस्वामी के बीच लगातार दूसरी बार मुकाबला हो रहा है। पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा, राजद की बीमा भारती और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भागलपुर में जदयू के अजय मंडल और कांग्रेस के अजीत शर्मा के बीच लड़ाई है। बांका में जदयू उम्मीदवार गिरिधारी यादव के साथ राजद के जयप्रकाश नारायण यादव की सीधी टक्कर है।
जबकि किशनगंज में मोहम्मद जावेद, जदयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम के अख्तरुल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। अख्तरुल ईमान लगातार तीसरी बार किशनगंज से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इन्हें अब तक एक बार भी जीत नहीं मिली है। अगर मोहम्मद जावेद के अलावा किशनगंज में कोई दूसरा जीतता है तो वह पहली बार लोकसभा का सदस्य बनेगा।
Apr 26 2024, 09:53